Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर जिनकी देवा ने ऑडीयंस के बीच कम समय मे ही काफी ज्यादा हाइप क्रिएट की है टीजर और ट्रेलर से पहले देवा की चर्चा नमात्र हो रही थी लेकिन इसके छोटे से टीजर ने ही सिनेमा प्रमियों के बीच अपने तगड़ी हाइप बनाने मे कामयाब रही थी।
पर उसके बाद जब ट्रेलर रिलीज किया गया तो, जो अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के ट्रेलर पर भारी पड़ गया था ट्रेलर मे शाहिद कपूर के कई रोमांचित सीन है जिसने दर्शको को काफी एक्साइटेड कर दिया है ऐसे मे जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है जिसके कलेक्शन की प्रेडिक्शन सामने आ चुकी है आइए जानते है देवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें मे।
Table of Contents
Deva Box Office Collection
शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा जिसके टीजर और ट्रेलर ने दर्शको के बीच मे फिल्म के लिए बज बना दिया है ट्रेलर को मिले शानदार रिव्यूस के कारण ऑडीयंस अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रही है जो जल्द ह सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है जी हा इसकी रिलीज डेट 31 जनवरी है जो जल्द आने वाली है ऐसे मे दर्शक जानना चाहते है कि, देवा पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है।
Deva Box Office Collection Day 1
शाहिद कपूर गेम चेंजर जो 31 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है ऐसे मे इसके कलेक्शन की अनुमानित रिपोर्ट सामने आई है कुछ रिपोर्ट के मुताबिक देवा पहले दिन सिर्फ 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है। हालांकि ये कमाई ज्यादा नहीं लेकिन इस समय जो माहौल बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहा है उसके मुताबिक ये पहले दिन की ठीक कमाई हो सकती है
फ़िहलाल सभी की नजर दर्शको की रिव्यूस पर रहेंगी यदि देवा को ऑडीयंस ने पास कर दिया तो, ये रिलीज से पहले दिन के बाद दूसरे दिन डबल डिजिट के आंकड़े को आसानी से पार सकती है। फ़िहलाल देखते है देवा के साथ 31 जनवरी को क्या होता है।

Deva Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | – |
टोटल कलेक्शन | – |
Deva Box Office Collection Day 1 Worldwide
ओवरसीज कलेक्शन | – |
Deva Hit or Flop
देवा के ऑफिसयल कलेक्शन अभी सामने नहीं आए है जिससे कहा जा चुके कि, देवा हिट या फ्लॉप फ़िहलाल आपको बता दे कि, कहा जाता है कोई भी फिल्म फ्लॉप तब कहलाती है जब अपने लागत को बसूल न सके, जबकि हिट जो अपने बजट से 120% से ज्यादा की कमाई करे और सुपरहिट टैग के लिए फिल्म को अपने बजट 150% से ज्यादा की कमाई करनी होंगी जबकि ब्लॉकबस्टर के लिए अपनी लागत से 200% से ज्यादा।
Deva Movie Budget
देवा जो एक एक्शन थ्रिलर जिसे बनाने मे मेकर्स ने करोड़ो रुपये खर्च किए है जिसका बजट काफी ज्यादा बताया जा रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार देवा 85 करोड़ रुपये मे बनकर तैयार हुई, शाहिद कपूर की फीस की बात करें तो, रिपोर्ट मे बताया गया है कि, एक्टर ने इसके लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए है।
Deva Movie Story
फिल्म की स्टोरी की 31 जनवरी के दिन ही पता लगेंगा लेकिन आपको बता दे कि, एक्टर इसमे एक पुलिस अधिकारी देव अम्ब्रे के रोल मे है उनका लुक 2014 मे आई ‘हैदर’ के समान है जिनका किरदार काफी कठिन बताया गया है
Deva Movie Star Cast
देवा मे शाहिद कपूर के साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े रोमांस करती हुई नजर आएंगी। साथ ही पावेल गुलाटी, गिरीश कुलकर्णी और कुबरा सैत जैसे कलाकार मुख्य रोल मे है, फिल्म का रन टाइम 156 मिनट का जिसे रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज बैनर तले बनाया गया है जिसका निर्देशन मलयालम सिनेमा के रोशन एंड्रूज़ ने किया है। जबकि कहानी बॉबी संजय द्वारा लिखी गई है।
पूछे जाने प्रश्न…
देवा मूवी का बजट कोटना है?
देवा का बजट 85 करोड़ रुपये बताया गया है।
देवा मूवी कब रिलीज होंगी?
देवा को 31 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएंगा।
देवा मूवी के डायरेक्टर कौन है?
देवा का निर्देशन रोशन एंड्रूज़ ने किया है जो मलयालम सिनेमा से आते है।
देवा मूवी के प्रोड्यूसर कौन है?
सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश केआर बंसल ने देवा को प्रोड्यूस किया है।
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Bollywood Ke Top 10 Amir Actor: बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर अभिनेता
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 2: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 कितना रहा