Karan Johar: लटकी खाल, झुकी खाल 52 की उम्र मे 82 साल के दिखे कारण जौहर

Karan Johar: कारण जौहर जो अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा मे बने रहते है लेकिन इस बार उनकी चर्चा की बजह फिल्में नहीं बल्कि कुछ और है दरअसल उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे कारण जौहर को देखने के बाद सोशल मीडिया लोग तरह-तरह की बाते की लिख रहे है आइए जानते है।

कारण जौहर दिखे 52 उम्र के 82 साल के

बॉलीवुड के सबसे सफल निर्माता निर्देशक मे से एक कारण जौहर जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है वें अक्सर अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों मे बने रहते है साथ ही निर्माता अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा मे रहते है लेकिन इस वार कारण जौहर अपने लुक लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का बिषय बने हुए है, दरअसल उनके एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो दर्शको का ध्यान खीच रहा है।

कारण जौहर दिखे दुबले पतले

बता दे कि, हाल ही का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कारण जौहर देखा जा रहा है लेकिन ये सब तो ठीक है पर उनका जो लुक वों दर्शको का ध्यान खीच रहा है दरअसल फिल्म मेकर्स वीडियो मे काफी पतले मे नजर आ रहे है जिसे देख कर हर कोई हैरान हो रह गया है वीडियो मे देख सकते है कारण जौहर ने जो कपड़े पहने हुए वें काफी ढीले है। जो वायरल हो रहा है।

लोगों के रिएक्शन

जैसी ही कारण जौहर का ये वायरल वीडियो लोगों के सामने आया हर कोई इस पर तरह की बाते कर रहा है सभी इस पर कमेन्ट के रूप मे मजा ले रहे है एक लिखा है ‘कुछ तो गड़बड़ है दया 2-3 साल मे’ एक लिखा है ‘पक्का डायबिटीज़ हुआ है’ तो वही एक लिखा है हवा न चल जाए कुछ इस तरह खूब सारे कमेन्ट दिखने के बाद मिल रहे।
है।

बता दे कि, अभी ये 52 साल है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है जिसके माध्यम से अपने फैंस को कुछ न कुछ साझा करते रहते है पार कुछ समय से उन्हों ने अपने वजन को काफी कम किया है. फ़िहलाल इसको लेकर लोग तरह की तरह की बाते कह रहे है।

नीचे आप वीडियो को देख सकते है

वर्कफ्रेंट

कारण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, उन्हें हाल ही मे कार्तिक आर्यन के साथ हाथ मिलाया है इस फिल्म का नाम ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है कारण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जिसके लिए एक्टर ने 50 करोड़ रुपये चार्ज किए है इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसका निर्देशन समीर विद्वान्स कर रहे है। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म को 2026 मे रिलीज किया जाएंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment