Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 54 कितना रहा

पुष्पा 2 जो अभी भी मेकर्स के लिए बॉक्स ऑफिस पर पैसा छाफ़ का काम कर रही है फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन से ज्यादा का समय हो गया लेकिन इसके कलेक्शन शानदार आ रहे है कल भी इसने जबरदस्त कमाई की है तो वही आज Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54 है ऐसे मे आज जो आंकड़े सामने आ रहे है उससे लग रहा है ये जल्द ही थिएटर से हटने वाली है आइए जानते आज 54 वें दिन कितनी कमाई कर रही साथ ही पुष्पा 2 का टोटल इडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन जो चुका है।

Pushpa 2 Movie Box Collection

अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 जिसे 2024 मे दिसंबर के महीने मे रिलीज किया गया था बड़े बजट के साथ बनाई गई इस फिल्म मे अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को फिर से देखा गया था जो एक बार फिर से दर्शको को लुभाने मे कामयाब रही है। जी हा अल्लु अर्जुन की ये फिल्म पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए 53 दिन हो चुके है आज इस आइकॉनिक फिल्म का 54 वां दिन है ऐसे मे आज के जो आंकड़े सामने आ रहे है उसे देखकर कहा जा सकता है की ये जल्द ही सिनेमाघरों से हटने वाली है।

Pushpa 2 Movie Box Collection Total

जी हा सुकुमार के डायरेक्शन मे बनने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई समय तक आतंक मचा रखा था लेकिन अब इसकी कमाई सुस्त पड़ गई है दरअसल कल पुष्पा का 53 वां दिन था और संडे था साथ ही गणतंत्र दिवस जैसा बड़ा दिन था जिसके कारण ये फिल्म सेकनिल्क के अनुसार लगभग 53 वें दिन अनुमानित 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे मे पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन भारत से 53 दिनों का 1232 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54

तो वही आज पुष्पा 2 का 54 वां दिन है लेकिन इसकी शुरुआती कलेक्शन बता रहे की ये जल्द ही थिएटर से हटने वाली है दरअसल भले ही ये कल 48 लाख रुपये की कमाई की है पर आज इसके कलेक्शन मे काफी बड़ा ड्रॉप देखा जा रहा है अनुमानित तौर पर पुष्पा 2 54 वें दिन लगभग 20 लाख से ज्यादा कमाई कर सकती है क्योकि आज वर्किंग डे के साथ अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जो सिनेमाघरों मे धमाल मचा रही है ऐसे मे हिन्दी वर्जन से पुष्पा 2 के कलेक्शन काफी कम आने वाले है। फ़िहलाल पुष्पा 2 54 वें दिन 11 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार 0.01 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।

Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54
Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54

Pushpa 2 Movie Box Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 1725.8 करोड़ रुपये
Week 2264.8 करोड़ रुपये
Week 3129.5 करोड़ रुपये
Week 469.65 करोड़ रुपये
Week 525.25 करोड़ रुपये
Week 69.7 करोड़ रुपये
Week 75.85 करोड़ रुपये
Day 510.30 करोड़ रुपये
Day 520.45 करोड़ रुपये
Day 531 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई1232.3 करोड़ रुपये
Day 540.01 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Collection Day 54 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, ओवरसीज के फायनल कलेक्शन की रिपोर्ट न आने पर मेकर्स के अनुसार पुष्पा 2 1831 करोड़ के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर खड़ी हुई है। उम्मीदे जताई जा रही है पुष्पा 2 इंडिया और ओवरसीज से अब तक 1850 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है।

Pushpa 2 Movie records

पुष्पा 2 जब से रिलीज हुई तब से लेकर एक के बाद एक कई नवीनतम रिकॉर्ड क्रिएट किए है जानकारी के लिए बता दे कि, पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर हाइस्ट कलेक्शन की लिस्ट मे पहले नंबर पर आ चुकी है। साथ ही हिन्दी वर्जन मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है जहा इसने जवान, गदर 2 और स्त्री 2 को पीछे किया है तो वही इसका अगला रिकॉर्ड भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वन ऑफ द बीगेस्ट कलेक्शन का है।

जी हा भारत से पहली सबसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म पुष्पा 2 बन चुकी है इसके अलाबा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी बाहुबली 2 को पछाड़कर भारतीय सिनेमा की दूसरी फिल्म बनी हैं दंगल जो पहले नंबर पर है जिसने दुनिया भर से सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment