Ibrahim Ali Khan Debut Movie: सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इस फिल्म से करने जा रहे डेब्यू, कारण जौहर ने किया खुलासा बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अलीखान जल्द ही बॉलीवुड इडस्ट्री मे कदम रखने वाले है। जी हा मिली ताजा खबर के मुताबिक सैफ के बेटे जल्द ही ही फिल्मी दुनिया मे शामिल होने वाले है जिसका खुलासा कारण जौहर ने किया है। आइए जानते है कौन सी है वों फिल्म जिससे वें डेब्यू करने जा रहे है।
Table of Contents
Ibrahim Ali Khan Debut Movie
इस साल कई स्टार किड्स बॉलीवुड मे एंट्री मारने वाले जिसकी शुरुआत हो चुकी है। हाल ही मे जहा अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बटी राशा ने 17 जनवरी को रिलीज हुई ‘आज़ाद’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की है तो वही अब नंबर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का है जिसके लॉन्च की अनाउंसमेंट हो चुकी है।
कारण जौहर करेंगे लॉन्च
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अब फिल्मों मे एंट्री मारने वाले है जिसके लॉन्च की ज़िम्मेदारी कारण जौहर ने उठाई है जो स्टार किड्स को बॉलीवुड मे पहचान दिलाने के किए जाने जाते है। ऐसे मे अब कारण जौहर इब्राहिम अली खान को फिल्मी दुनिया मे उतारने वाले है दरअसल आज 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर हॉट फोटोशूट शेयर करते हुए कारण जौहर ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है।
फिल्ममेकर के इस पोस्ट ने दर्शको के बेच मे एक्साइमेंट बढ़ा दी है इंस्टाग्राम पर उन्हों ने इब्राहिम अली खान के 5 तस्वीरें शेयर की है जो उन्हों ने फोटो शूट कराया है जिसमे वें काफी हैंडसं लग रहे है उनकी शर्टलेस तस्वीर जिसे फैंस पसंद कर रहे है।
बता दे कि, कारण जौहर ने काफी लंबा पोस्ट किया है जिसमे उन्हों ने सैफ अलीखान और अमृता सिंह के पुरानी यादों साझा करते हुए उनकी प्रशंसा की है दोनों के अभिनय की गुणगान करते हुए उनके बेटे इब्राहिम अली खान के बारें मे कहा की वे जल्द ही लोगों के दिलो पर अपनी जगह बनाने वाले है। जो जल्द ही स्क्रीन पर आपके सामने आने वाले है।
क्या है फिल्म का नाम
कारण जौहर ने वैसे तो फिल्म का नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है की ये फिल्म ‘सरजमीन’ है जिसे कथित तौर पर कायोजे ईरानी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है जिसकी कहानी तीन राइटर्स द्वारा तैयार की गई कहा आ रहा है इसमे काजोल भी मुख्य रोल निभाते हुए नजर आएंगी हालांकि अभी ने तो इस फिल्म का टाइटल निर्माता ने अनाउंस किया और ने ही इसकी स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा। फ़िहलाल कहा जहा रहा है ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है जिसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे है इब्राहिम
जानकारी के लिए बता दे कि, इब्राहिम अलीखान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे है जिनकी शादी 1991 से लेकर महज 2004 तक चली जिसके बाद किसी कारणवश दोनों का तलाक हो गया था। सैफ और अमृता सिंह के 2 बच्चे है एक है इब्राहिम अली खान और तो वही दूसरी और सारा अली खान जो पहली ही बॉलीवुड मे एक बड़ा नाम कमा रही है। ऐसे मे देखना होंगा उनके भाई अपने अभिनए से लोगों के बीच मे छाफ छोड़ पाते या नहीं।
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Border 2 Update: बॉर्डर जैसी होंगी बॉर्डर 2 निर्मता ने कहा सनी अंकल की है ये फ्रैंचाइजी
- Krrish 4 Update in Hindi: ऋतिक रोशन की कृष 4 कहा तक पहुंची, खुद निर्माता ने बताया

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।