Sky Force Movie Hit or Flop: अक्षय कुमार और वीर पाड़िया की फ़िल्म स्काई फोर्स (Sky Force) जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर चल रही है लेकिन सभी की निगाहें इसकी Hit or Flop टैग के ऊपर है सभी जानना चाहते है की ये फ़िल्म हिट हुई या फिर फ्लॉप ऐसे मे हम स्काई फोर्स के हिट और फ्लॉप पर चर्चा करने जा रहे है जानेंगे इसके बजट और इसकी कमाई के बारें मे जिससे पता लगे सके की ये बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही या असफल आइए जानते हैं.
Table of Contents
Sky Force Movie Hit or Flop (स्काई फोर्स मूवी हिट हुई या फ्लॉप)
1965 के युद्ध पर बनाई गई देशभक्ति फ़िल्म स्काई फोर्स जिसके इमोशनल सीन और डायलॉग दर्शकों को लुभाने मे कामयाब रहे साथ इस फ़िल्म के गानों ने भी खूभी सुर्खियां बटोरी है जिसके कारण इस फ़िल्म की हाइप भी काफी अच्छी देखनो को मिली है लेकिन इस फ़िल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने वाला है ऐसे मे दर्शक जानना चाहते है कि. स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फ्लॉप जिसके स्टेटस को जानने के लिए फैंस काफी काफी उत्साहित है.
Sky Force Movie Hit or Flop के चर्चा से पहले इसके कलेक्शन
हिट और फ्लॉप टैग से पहले इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर चर्चा कर लेते हैं जो इस समय ये दर्शको को सिनेमा घरों मे खींचने मे कामयाब हो रही है जी हा भले ही इसके कलेक्शन मे ड्राप देखा गया था लेकिन इस वीकेंड मे जबरदस्त कमाई करनी की उम्मीद है यही कारण है कल स्काई फोर्स की कमाई मे ग्रोथ देखी गई फिहलाल स्काई फोर्स के शुरुआती कलेक्शन की बात करें तो 15.30 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली देशभक्ति आधारित फ़िल्म ने दूसरे दिन 26.30 करोड़ और तीसरे दिन सबसे ज्यादा 31.60 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इसके बाद इसकी कमाई मे पिछड़ती हुई नजर आई क्योंकि कामकाज वाले दिन शुरू हो चुके थे ऐसे मे जहा स्काई फोर्स ने चौथे दिन 8.10 करोड़, और मंगलवार को 6.30 करोड़ रुपये पर कल की बात करें तो, इसके कलेक्शन मे उछाल देखने को मिला जहा पर ये 6.60 करोड़ का कलेक्शन करने मे कामयाब रही है. जिसका टोटल कलेक्शन भारत से 94.20 करोड़ का हो चूका है.

Sky Force Movie Hit or Flop (हिट की तरफ बढ़ रही स्काई फोर्स)
6 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन | 94.20 करोड़ रुपये |
स्काई फोर्स का बजट | 160 करोड़ रुपये |
हिट और फ्लॉप | – |
स्टार कास्ट | अक्षय कुमार, वीर पाड़िया, सारा अली खान निमरत कौर |
निर्देशक | संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर |
अब इसके हिट और फ्लॉप टैग पर चर्चा करें तो, बता दे कि, जिस तरह की परफॉरमेंस अभी तक स्काई फोर्स ने दी है उसके मुताबिक ये फ़िल्म हिट की दावेदारी पेश कर रही है क्योंकि अभी रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ लेकिन इसने 100 करोड़ से थोड़ी कम कमाई कर चुकी हैं जिससे पता चलता है की अगले हफ्ते मे भी शानदार कमाई करके अपने बजट को रिकवर करेंगी, यदि ऐसा हुआ तो ये पक्का हिट होने वाली है जो इसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि स्काई फोर्स का बजट लगभग 160 करोड़ का है ऐसे अभी इसे अपने बजट तक पहुंचने मे लगभग 65 करोड़ रुपये की आवश्यकता है. जो दूसरे हफ्ते मे सकती है.
Sky Force Movie Hit or Flop मे देवा का रोल
बता दें कि, अक्षय कुमार कि स्काई फोर्स को देवा मूवी से बचना होंगा नहीं तो देवा स्काई फोर्स की कमाई को प्रभावित कर सकती हैं. क्योंकि यंग ऑडीयंस के बीच मे देवा की तगड़ी हाइप देखी जा रही है ऐसे मे देवा यदि बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेने मे कामयाब हो जाती है तो, फिर अक्षय की स्काई फोर्स मुश्किल मे फस सकती हैं. लेकिन इसके लिए देवा को ऑडियंस के दिल जीतना होंगा. फिहलाल देखना होंगा स्काई फोर्स इसके सामने जबरदस्त कमाई करेंगी या नहीं.
बता दें कि, देवा एक एक्शन थ्रीलर फ़िल्म होने वाली है जिसमे शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े लीड रोल मे नजर आएंगी जिसमे एक्टर पुलिस की वर्दी मे है इसे 31 जनवरी को वर्ल्डवाइद रिलीज किया जाएगा।
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 57: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 57 कितना रहा
- Game Changer Box Office Collection Day 20: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20 कितना रहा
- Border 2 Update: बॉर्डर जैसी होंगी बॉर्डर 2 निर्मता ने कहा सनी अंकल की है ये फ्रैंचाइजी
- Sunil Shetty Upcoming Movies 2025: सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्में।