देशभक्ति पर बनाई गई स्काई फोर्स जिसे 1965 मे भारत और पाकिस्तान के बीच मे हुए हवाई युद्ध को बड़े पर्दे पर उजागर किया गया है आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 8 है यानि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता कंप्लीट कर लिया है।
ऐसे मे जो कलेक्शन निकल आए है वो हिट का इसरा कर रहे है लेकिन आज इसके सामने शाहिद कपूर की देवा रिलीज हो चुकी है जो इसके कलेक्शन को प्रभावित करने का दम रखती है ऐसे मे हम Sky Force Movie Box Office Collection Day 8 की रिपोर्ट लेकर आए है जिसमे देखने वाले है आज देवा के सामने स्काई फोर्स कितनी कमाई कर रही आइए जानते है इसकी आज की रिपोर्ट के बारें।
Sky Force Movie Box Office Collection
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसमे पहली वार दर्शको को वीर पाड़िया की एक्टिंग देखने को मिली है क्योकि ये उनकी डेब्यू फिल्म थी ऐसे मे उन्हें अक्षय के साथ शानदार अभिनय किया है जिसे जनता ने पसंद भी किया है। फ़िहलाल फिल्म मे शानदार एक्टिंग के साथ बेहतरीन वीएफ़एक्स और इमनोशनल सीन जिसने दर्शको को सिनेमाघरों मे लाने के लिए मजबूर किया जिसके कारण अब इसकी कमाई 100 करोड़ के आंकड़े को टच कर चुकी है।
जी हा भले ही इसने वीकेंड के बाद उम्मीदों के मुताबिक थोड़ी कमाई की है लेकिन अब धीरे-धीरे अपने बजट को रिकवर करते हुए आगे बढ़ रही है। क्योकि दर्शको का शानदार प्यार इस फिल्म के प्रति देखना को मिल रहा है जिसके कारण शाहिद कपूर की देवा के बाद भी ठीक ठाक कमाई करती हुए दिख रही है हालांकि फिल्म के कलेक्शन पर असर जरूर पड़ा है लेकिन इतना ज्यादा नहीं जो स्काई फोर्स के हिट रास्ते रोके आए जानते शुरुआती कलेक्शन के बारें मे ।
Sky Force Movie Box Office Collection Total
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ रुपये का उम्मीदों से कही ज्यादा कलेक्शन किया तो वही सेकंड डे पर 26.30 करोड़ और संडे को 31.60 करोड़ जो अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन करने मे कामयाब रही थी जिसके चलते इसने तीन दिनों के वीकेंड 72 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। जो वीकेंड का जबरदस्त कलेक्शन हैं था पर इसके बाद इसकी कमाई पिछड़ती हुई दिखी।
फ़िहलाल कल स्काई फोर्स का सात वां दिन था जहा पर इसके आंकड़े ठीक ठाक रहे है तरण की रिपोर्ट के मुताबिक इसने सात वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई की हालांकि ये अनुमानित कलेक्शन है जिसमे बदलाव हो सकता है। ऐसे मे इसके कल के कलेक्शन को मिलाकर स्काई फोर्स की टोटल कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 99.70 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 8
अगर आज की बात करें तो, स्काई फोर्स का आज 8 वां दिन है और आज शाहिद कपूर की देवा रिलीज हो चुकी है जिसके कारण स्काई फोर्स के कलेक्शन मे कमी होते हुए दिख रही है क्योकि देवा ने रिलीज से पहले दर्शको के बीच मे जबरदस्त हाइप बना रखी थी। लेकिन स्काई फोर्स के लिए ये मायने रखता की देवा को जनता की तरफ से पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है या निगेटिव,
फ़िहलाल इसके सामने ये आज पिछले दिन से ज्यादा कमाई करती हुई दिख रही है अनुमानित तौर पर स्काई फोर्स 8 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। बता दे कि, सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार स्काई फोर्स ने 8 वें दिन 2 बजे तक 0.53 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Sky Force Movie Box Office Collection Day 8
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 15.30 |
Day 2 | 26.30 |
Day 3 | 31.60 |
Day 4 | 8.10 |
Day 5 | 6.30 |
Day 6 | 6.60 |
Day 7 | 5.50 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 99.70 करोड़ से ज्यादा |
Day | 0.53 करोड़ रुपये ( 2 बजे तक) |
Sky Force Movie Box Office Collection Day 8 Worldwide
वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डाले तो, स्काई फोर्स ने 100 करोड़ के आंकड़े को पहले ही पार कर चुकी है जी हा लगभग 160 करोड़ से बनाई गई स्काई फोर्स ने रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 119.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बता दे कि, इसका निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने साथ मिलकर किया है जिसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के अलाबा जियो स्टूडियोज़ ने किया है।
- ऋतिक रोशन की कृष 4 देखने के लिए हो जाए तैयार
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Sunil Shetty Upcoming Movies 2025: सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्में।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।