Kannappa Prabhas First Look: कन्नप्पा मे प्राभस का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, दिखे रुद्र के रूप

Kannappa Prabhas First Look: साउथ की मच अवेटेड फिल्म कन्नपा जिसमे अक्षय कुमार भी मुख्य किरदार मे है जिनका कुछ समय पहले लुक रिवील किया गया था लेकिन अभी तक प्रभास (Prabhas) का फर्स्ट लुक सामने नहीं आया था जिसके लेकर फैंस काफी उत्सुख थे ऐसे मे अब मेकर्स ने उनका लुक भी दर्शको के सामने पेश कर दिया गया है। आइए जानते उनके लुक की खास बाते है साथ ही कन्नप्पा कब रिलीज होने जा रही है।

Kannappa Prabhas First Look रिलीज हुआ

पैन इंडिया फिल्म कन्नप्पा जिसका इंतेजार साउथ के साथ-साथ नॉर्थ के सिनेमा प्रेमी भी कर रहे है कई समय से इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है ऐसे मे समय-समय पर मेकर्स ने इससे जुड़ी अपडेट दर्शको के सामने पेश की है। लेकिन कई समय फैंस पैन इंडिया सुपरस्टार प्राभस के लुक के लिए काफी एक्साइटेड जिसका वें काफी दिनों से इंतेजार मे थे लेकिन फिल्म निर्माताओं ने उनके लुक को रिवील नहीं किया था। लेकिन अब जाकर ऑफिसियल रूप से प्रभास का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है। जिसे देखने के बाद प्राभास के फैंस खुस होने वाले है।

Kannappa Prabhas First Look दिखे रुद्र के रूप मे

जी हा जहा हमने देखा की कुछ समय अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक जनता के सामने आया था लेकिन अब फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्राभस का लुक रिलीज किया जिसमे वें किसी पहाड़ जैसी जगह पर खड़े हुए नजर आ रहे है। जिनके पीछे भगवान शिव की छवि नजर आ रही है। पोस्टर मे देख सकते है प्राभस भगवा वस्त्र पहने हुए मुस्कराते हुए नजर दिखे है। इनके इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए है।

सोशल मीडिया पर रिलीज होते ये उनका फर्स्ट लुक वायरल हो गया है। फैंस उनके इस लुक को प्यार लूटा रहे है। बता दे कि, कुछ समय अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया था जिसमे अक्षय भगवान के शिव के किरदार मे थे। जबकि प्रभास रुद्र के अवतार मे।

Kannappa Prabhas First Look
Kannappa Prabhas First Look

Kannappa के लीड एक्टर

ये फिल्म पौराणिक कहानी पर आधारित है। जिसमे कई स्टार नजर आएंगे, जी हा इस तेलुगू फिल्म मे विष्णु मांचू, लीड रोल मे तो वही मोहन बाबू, आर. सरथकुमार के अलाबा कई स्टार नजर आने वाले तो वही कैमियों रोल मे अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल साथ ही माता पार्वती के रूप मे काजल अग्रवाल नजर आने वाली हैं।

Kannappa कब होंगी रिलीज

जानकारी के लिए बता दे कि, कहा जा रहा है कि, इसे फिल्म को बनाने मे एक दशक का स्माय लगा है ऐसे मे अब अब इस साल इसे रिलीज किया जाएंगा, रिपोर्ट के अनुसार कन्नप्पा की ऑफिसियल रिलीज डेट 25 अप्रैल 2025 है। जिसका बजट 100 से 150 करोड़ के बीच मे बताया गया है जिसे कई प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। जिसमे होम्बले फिल्म्स का नाम भी शामिल है। कन्नप्पा को मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। जिसका निर्देशन मुकेश कुमार ने किया है।

जानकारी के लिए बता दे कि, कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा के किरदार मे तेलुगू एक्टर बिष्णु मांचू नजर आने वाले हैं। जो फिल्म के लीड हीरों हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment