Padmavat Re Release Box Office Collection: 2018 मे रिलीज हुई एतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी ऐसे मे इस फिल्म के मेकर्स ने फिर से पद्मावत को रिलीज करने का ऐलान किया था जिसे 6 फरवरी को दोबारा से रिलीज कर दिया गया हैं।
Table of Contents
Padmavat Re Release Box Office Collection
सात साल पहले रिलीज हुई इतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लोगो की तरफ से काफी प्यार मिला था क्योकि फिल्म मे यादगार अभिनय और दमदार विजुअल्स और बेहतरीन कहानी देखने को मिली थी। जो दर्शको को आकर्षित करने मे काम रही जिसके हर पहलू ने लोगों के दिल जीते थे।
जी हा पद्मावत जिसमे रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका थे जिन्हों ने अपने किरदार मे ऐसी जान फुकी जो उनके लिए ये किरदार यादगार साबित हुआ तो वही शाहिद कपूर राणा रतन सिंह के रोल मे जबरदस्त दिखे थे। इनके अलाबा दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। तो वही फिल्म मे अदिति राव हैदरी भी नजर आई थी।
Padmavat आई थी दर्शको को पसंद
पद्मावत के इमोशनल भरा क्लाइमैक्स और डायरेक्टर ने जिस तरह से फिल्म की कहानी को बुना वों दर्शको को बड़ी तादाद मे सिनेमाघरों मे खीचने मे कामयाब रहा था, जिसके कारण फिल्म जनता को पसंद आई और पहले ही दिन से शानदार कलेक्शन किया हैं। ऐसे मे दर्शको की तरफ से मिले शानदार रिस्पांस के कारण संजय लीला भंसाली ने पद्मावत को दोबारा से रिलीज करना का मन बनाया है जिसे 6 फरवरी को री रिलीज कर दिया गया हैं।
जिससे फिर से सिनेमा प्रेमी इस मनोरंजन फिल्म का लुत्फ उठा सके, जो ऐसा होते हुए दिख रहा है जी हा पिछली कुछ सालो से बॉलीवुड री रिलीज़ फिल्मों सपोर्ट किया है क्योकि सफल फिल्में री रिलीज के दौरान जनता को अपनी और आकर्षित करने मे कामयाब रही है। ऐसे मे हर साल पुरानी सुपरहिट फिल्मों को दोबोरा से सिनेमाघरों मे रिलीज किया जा रहा हैं। जहा इससे पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ को भी रिलीज किया गया था। जहा इसे बेहतर रिस्पांस और कमाई शानदार की थी।

Padmavat Re Release Box Office Collection Day 1
ऐसे मे अब पद्मावत को री रिलीज किया गया जो फिर से ऑडीयंस को सिनेमाघरों इंजॉय करा रही है। जी हा 7 साल के बाद भी इसने दर्शको को थिएटर मे खीचने के लिए मजबूर कर दिया। फ़िहलाल इसके री रिलीज कलेक्शन की बात करें तो, अभी पद्मावत के री रिलीज कलेक्शन के आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन आपको बता दे कि, 2018 मे पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर रिपोर्ट के अनुसार 585 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसका बजट महज 215 करोड़ का था।
ऐसे मे देखना होंगा संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन मे बनने वाली पद्मावत पहले दिन 1 करोड़ के आंकड़े को पर करती या नहीं।
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Ahan Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी है करोड़ो की संपत्ति के मालिक।
- Ibrahim Ali Khan को आया गुस्सा, महिला से झगड़ते हुए दिखे सैफ के बेटे, Viral Video
- Housefull 5 Teaser Release Date: हाउसफुल 5 टीजर जल्द हो रहा रिलीज।