Himesh Reshammiya Net Worth 2025: हिमेश रेशमिया के पास कितना संपत्ति है?

Himesh Reshammiya Net Worth 2025: हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने न केवल म्यूजिक इंडस्ट्री मे बल्कि उन्हों ने फिल्मी करियर मे भी नाम कमाया हैं। आज वें बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट मे शुमार है। साथ ही एक्टिंग की दुनिया मे भी उन्हे जनता से प्यार मिला है जी हा हाल ही रिलीज हुई एक्टर हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ जिनका कॉन्फ़िडेंस और एनर्जी भरा किरदार दर्शको का काफी पसंद आया है। उनके रोमांचक डायलॉग जनता के दिल जीतने मे कामयाब रहे है। ऐसे मे आज हम टॉप सिंगर हिमेश रेशमिया की नेट वर्थ कार कलेक्शन और उनके लग्जरी हाउस के बारें मे विस्तार से बताने वाले हैं।

कौन हैं Himesh Reshammiya

Himesh Reshammiya बॉलीवुड सिंगर, संगीत डायरेक्टर, अभिनेता और प्रोड्यूसर है जिन्हों ने लगभग 1,300 गाने से अधिक गए हैं इनका जन्म 23 जुलाई साल 1973 मे भारत मे हुआ था। उनके पिता का सपना उन्हें सिंगर बनाने का था लेकिन हिमेश रेशमिया इसके विपरीत थे। लेकिन अपनी पिता के इच्छा के अनुसार हिमेश रेशमिया ने अपनी करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ 1998 से की थी। जो सफल डेब्यू था जी हा इस सिंगर ने पहले ही गाने से फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से बॉलीवुड के टॉप सिंगर के रूप मे उभरे।

साल 2006 मे इस सिंगर का एक एलबम ‘आप का सुरूर’ आया जो इस कदर हिट हुआ की ये रातो रात स्टार बन गए थे। कहा जा जाता है कि, भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास मे ये एलबम सबसे अधिक बिकने वाला बताया जात हैं। जिसके बाद इस एलबम के नाम से ही उन्हों ने ‘आप का सुरूर’ फिल्म से 2007 मे अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। जिसके बाद वें धीरे-धीर फिल्में भी कर रहे हैं।

लेकिन अपने सफल करियर के बीच उनके वैवाहिक जीवन मे दरार आई। दरअसल 1995 मे शादी करने वाले हिमेश रेशमिया और कोमल रेशमिया का साल 2017 किसी कारणवश तलाक हुआ इंका एक बेटा भी हैं। जिसके बाद इस सिगर ने 2018 मे टेलीविज़न अभिनेत्री सोनिया कपूर से शादी की।

Himesh Reshammiya Net Worth 2025
Himesh Reshammiya Net Worth 2025 (इमेज श्रेय: इंस्टा/realhimesh)

Himesh Reshammiya Net Worth 2025

नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये
एक गाने की फीस लगभग 15 से 20 लाख रुपये
एक फिल्म के लिए फीस 4 से 5 करोड़ रुपये
म्यूजिक कंपोजर के तौर पर 2 करोड़ रुपये लेते हैं।
कार BMW 6 Series अन्य
घर की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा
जन्म 23 जुलाई 1973
पेशा गायक, संगीत डायरेक्टर, गीतकार, अभिनेता, निर्माता

Himesh Reshammiya Net Worth 2025

फ़िहलाल इन सब के दौरान उन्हों ने पैसा भी खूब कमाया है अगर उनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो शुरुआत से ही दर्शको के बीच मे लोकप्रिय रहे Himesh Reshammiya के पास आज 100 करोड़ो से ज्यादा की संपत्ति है एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ 120 करोड़ रुपये की हैं।

हिमेश रेशमिया के आय के कई विकल्प है जहा से वें मोटी कमाई करते है। वें म्यूजिक प्रोडक्शन, स्टेज परफॉरमेंस साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छा खासा पैसे कमाते हैं। इसके अलाबा हिमेश रेशमिया रियलिटि शोज से भी मोटी रकम वसूलते हैं।

गाना और एक फिल्म के लिए कितने पैसे चार्ज करते है, हिमेश रेशमिया

रिपोर्ट के अनुसार हिमेश रेशमिया एक फिल्म मे अभिनय करने के लिए लगभग 5 करोड़ के आसपास की रकम लेते है। साथ ही एक गाने ने के लिए 15 से 20 रुपये लेते है तो वही हिमेश रेशमिया 2 करोड़ रुपये के फीस म्यूजिक कंपोजर के तौर पर लेते हैं।

Himesh Reshammiya Home

उनके घर की बात करें तो, हिमेश रेशमिया मुंबई मे रहते है जहा उनका एक आलीशान घर है इस हाउस मे सभी सुविधाएं शामिल है। जहा वें अपनी पत्नी सोनिया के साथ रहते है ये घर उनका मुंबई के लोखंडवाला मे स्थित है जिसकी कीमत रिपोर्ट के अनुसार 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं। इस लग्जरी फ्लैट मे बहुत बड़ी बालकनी है जहा से मुंबई शानदार झलक दिखती हैं। वे अक्सर अपने घर की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। जिसमे घर की खूबसूरत झलक देखने मिलती हैं।

Himesh Reshammiya Net Worth 2025
Himesh Reshammiya Net Worth 2025 (इमेज श्रेय: इंस्टा/realhimesh)

Himesh Reshammiya Car Collection

उनके कार कलेक्शन की बात करें तो, हिमेश रेशमिया को महंगी कारों का काफी शौक हैं उनके गैरेज मे लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं रिपोर्ट के अनुसार हिमेश रेशमिया के पास 1.22 करोड़ रुपये की BMW 6 Series है। साथ ही अन्य महंगी गाड़ियां भी उनके पास हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न…

हिमेश रेशमिया के पास कितना संपत्ति है?

एक रिपोर्ट के अनुसार हिमेश की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये बताई गई हैं।

हिमेश रेशमिया के पास कौन सी कार है?

उनके पास 1 करोड़ से ज्यादा की बीएमडबल्यू 2 सीरीज है।

हिमेश रेशमिया कितना कमाते है?

अनुमानित तौर वें साल भर मे 6 करोड़ से ज्यादा।

हिमेश रेशमिया का असली नाम क्या था?

उनका असली नाम हिमेश रेशमिया ही है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment