Credit: Insta/realhimesh

हिमेश रेशमिया जिन्हों ने बड़े पर्दे पर रवि कुमार के रोल मे लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

Credit: Insta/realhimesh

7 फरवरी को रिलीज हुई एक्शन म्यूजिकल फिल्म है बैडएस रवि कुमार लोगो को पसंद आ रही हैं।

Credit: Insta/realhimesh

ऐसे मे हम उनकी टोटल नेटवर्थ के बारें मे बता रहे है। जिन्हों ने अपनी कड़ी मेहनत से करोड़ो रुपये की संपत्ति बनाई है। 

Credit: Insta/realhimesh

बॉलीवुड के टॉप सिंगर के पास 100 करोड़ के रुपए से ज्याद की संपत्ति है। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार।

Credit: Insta/realhimesh

अपनी अवाज और अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाले हिमेश रेशमिया की टोटल नेटवर्थ 120 करोड़ की हैं।

Credit: Insta/realhimesh

उनके आय के स्रोत है कई हिमेश रेशमिया स्टेज परफॉरर्मेंस, म्यूजिक प्रोडक्शन और ब्रांड इंडोर्समेंट हैं।

Credit: Insta/realhimesh

जहा से उनकी मोटी कमाई होती है साथ ही वें रियालिटि शोज से भी हिमेश रेशमिया अच्छा पैसा बनाते हैं।

Credit: Insta/realhimesh

रिपोर्ट के अनुसार हिमेश रेशमिया एक फिल्म मे काम करने के लिए लगभग 5 करोड़ के फीस चार्ज करते हैं।

Credit: Insta/realhimesh

जबकि हिमेश रेशमिया एक गाने के लिए 15 से 20 रुपये की रकम वसूल थे हैं। साथ ही 2 करोड़ करोड़ म्यूजिक कंपोजर के तौर पर

Credit: Insta/realhimesh

बता दे कि, उनके पास एक आलीशान घर है जहा हिमेश रेशमिया पत्नी सोनिया के साथ रहते है जिसकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा है।