Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

हिमेश रेशमिया की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बैडएस रवि कुमार ने उम्मीदों के अधिक कलेक्शन किया हैं।

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

जी हा जहा इस समय बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्में जिन्हें बड़े स्तर पर बनाया गया हैं लेकिन एक छोटी से बजट।

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

की फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है जिसकी बजह फिल्म की शानदार हाइप और अपना अनोखा अंदाज हैं।

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर और गाने ने लोगों को आकर्षित किया हैं अपने कमाल के मनोरंजक डायलॉग।

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

की बजह ये रिलीज से पहले ऑडीयंस के बीच मे शानदार हाइप बनाई थी जिसके कारण बैडएस रवि कुमार ने,

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

पहले दिन जबरदस्त कमाई की हैं दरअसल रिपोर्ट के अनुसार BRK का पहले दिन का कलेक्शन 3.53 करोड़ का हैं। 

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

जो एक बेहतरीन कलेक्शन हैं, क्योकि हमने हमने पिछली बहूप्रतीक्षित फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल देखा है।

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

जो निराशाजनक रहा था आज बैडएस रवि कुमार का दूसरा दिन है जिसका फोकस अपने कमाई कलेक्शन को बरकरार रखना हैं। 

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

ऐसे ही होते हुए दिख रहा हैं। दरअसल सेकनिल्क की रिपोर्ट के नौसर बैडएस ने दूसरे दिन 3 बजे तक 54 लाख की कमाई की हैं। 

Credit: Insta/himeshreshammiyamelodies

आज भी इसे वीकेंड का फायदा मिलता हुआदिखाई दे रहा हैं साथ ही इस फिल्म का पॉज़िटिव रिस्पांस, जिसके कारण ये शानदार कमाई कर रही हैं।