Deva Movie Box Office Collection Day 10: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 कितना रहा

शाहिद की देव जो धीरे-धीरे बेहतर कलेक्शन कर रही थी लेकिन अब इसकी राह मुश्किल हो चुकी है जी हा Deva Movie Box Office Collection Day 10 का कलेक्शन लेकर आए है दरअसल आज इसका 11 वां दिन है लेकिन इस वीकेंड मे जो इसकी कमाई की है उसने बता दे कि, देवा अब खतरे आ चुकी है। आज संडे है ऐसे मे निर्माता की सोच होंगी ये 2 करोड़ के आंकड़े को टच करें, क्योकि इस समय हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार दर्शको की पहली पसंद बनी हुई है ऐसे मे कुछ ही दिन है।

देवा के पास जहा से ये अपना बजट रिकवर कर सकती है जिसके बाद बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म छावा एंट्री मार ने वाली है जिससे ‘देवा’ के कलेक्शन और ज्यादा कम हो जाएंगे। आइए जानते Deva Movie Box Office Collection Day 11 कितना कर पा रही है। सा ही Deva Movie के Worldwide Box Office Collection।

Deva Movie Box Office Collection Day 10

जनवरी के लिए लास्ट मे रिलीज होने वाली देवा जिसे स्काई फोर्स के एक हफ्ते बाद रिलीज किया गया था लेकिन उसके बाद भी इसने पहले दिन शानदार ओपनिंग ली थी। जी हा देवा जिसमे साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी मुख्य रोल मे थी जिसका निर्देशन रोशन एंड्रूज़ ने किया हैं। हालांकि फिल्म जब अनाउंस की गई थी तो जिसको लेकर दर्शको के बीच मे कोई चर्चा देखने को नहीं मिली थी लेकिन जब इसका और ट्रेलर आया तो, इसने लोगों के बीच मे अपनी दमदार पकड़ बना ली थी। जिसके कारण देवा ने पहले हफ्ते से जबरदस्त कमाई की थी।

लेकिन उसके बाद देवा दर्शको को अपनी और खीचने मे थोड़ी मुश्किल दिखी जिसकी बजह 2 फिल्मों का रिलीज होना जिसमे ‘बैडएस रवि कुमार’ ने पहले ही दिन बम्पर ओपनिंग ली हैं। जिसके कारण अब देवा की राहे काफी मुश्किल हो चुकी है जिससे अब लग रहा है ये शायद ये अपना बजट रिकवर न करे दरअसल 7 फरवरी शुक्रवार को 2 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर एंट्री हो चुकी है। जिसकी बजह से देवा के कलेक्शन काफी प्रभावित हुए हैं। जी हा शाहिद कपूर की देवा जिसने पहले दिन 5.5 करोड़ दूसरे दिन 6.4 करोड़, तीसरे दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे।

Deva Movie Box Office Collection Total

और पहले हफ्ते से देवा ने 28.4 करोड़ ऐसे मे दूसरे हफ्ते मे शाहिद कपूर की देवा के सामने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्री देवी को बेटी खुशी कपूर की ‘लवयापा’ और हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ सिनेमाघरों मे दे चुकी थी। जिसकी बजह से देवा की कमाई मे बहुत बड़ा ड्रॉप देखा गया जी हा शुक्रवार को इसने 8 वें दिन 0.8 करोड़ रुपये जबकी कल देवा का 9 वां दिन और शनिवार था।

लेकिन इसके बावजूद भी ये अपनी कमाई से निर्माता को खुस नहीं कर सकी हालांकि थोड़ी ग्रोथ देखने को मिली थी लेकिन ज्यादा नहीं रिपोर्ट के अनुसार देवा ने 9 वें दिन 1.1 करोड़ कमाए है। इसी के साथ 9 दिनों से भारत मे देवा ने 30.40 करोड़ ही कमाई हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 10
Deva Movie Box Office Collection Day 10

Deva Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 5.5 करोड़ रुपये
Day 2 6.4 करोड़ रुपये
Day 3 7.25 करोड़ रुपये
Day 4 2.75 करोड़ रुपये
Day 5 2.4 करोड़ रुपये
Day 6 2.25 करोड़ रुपये
Day 7 1.85 करोड़ रुपये
Day 8 0.8 करोड़ रुपये
Day 9 1.1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 30.30 करोड़ रुपये
Day 10 0.04 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Deva Movie Box Office Collection Day 10

आज इसका 10 वां दिन है ऐसे मे संडे होने के कारण देवा संडे 9 वें दिन से ज्यादा कमाई कर रही हैं अगर देवा आज 2 करोड़ को टच करें तो, ये इसके सही साबित होंगा, फ़िहलाल आपको बता दे, आज देवा 10 वें दिन 11 बजे तक 0.04 करोड़ कमा चुकी हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 10 Worldwide

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, इसने ओवरसीज से अच्छा कलेक्शन किया हैं जी हा शाहिद कपूर की देवा ने 10 दिनों तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 49 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। जो बजट के पास पहुंच चुकी हैं। क्योकि इसका बजट महज 50 करोड़ का हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment