Vijay Deverakonda Mahakumbh Blessing: 2025 महाकुंभ मे अब तक कई फिल्मी स्टार्स पवित्र स्नान कर चुके हैं जिसको लेकर एक्टर्स चर्चा मे भी रहे है ऐसे मे अब एक और स्टार ने महाकुंभ मे जाकर पवित्र स्नान किया है जी हा हम बात करें साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा जिन्हों ने अपनी मां के साथ आस्था की डुबकी लगाई है।
Table of Contents
Vijay Deverakonda ने लगाई मां के साथ महाकुंभ मे डुबकी
महाकुंभ 2025 जब से स्टार्ट हुआ है तब लेकर ये मेला सोशल मींडिया पर चर्चा मे रहा जहा पहले ही साधु, महात्मा के साथ साथ रोजाना लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं लेकिन इनमे सिर्फ आम आदमी भी नहीं बल्कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ मे पहुंचे हैं। जहा से आए दिन सितारों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। ऐसे मे अब इ लिस्ट मे एक और बड़े स्टार का नाम शामिल हो चुका है दरअसल साउथ एक्टर देवरकोंडा अपनी मां के साथ इस महाकुंभ मे पवित्र स्नान किया हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
भगवा रंग के साथ दिखे Vijay Deverakonda
एक्टर विजय देवरकोंडा हाल ही मे अपनी मां के साथ प्रयागराज महाकुंभ मे पहुंचे थे जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आप देख सकते है विजय अपनी मां के साथ सिर झुकाए हुए हाथ जोड़ते हुए भगवा रंग की धोती के साथ नजर आ रहे हैं जहा पर मां बेटा गंगा मैया की आराधना कर रहे हैं।
Vijay Deverakonda takes a holy dip with mother Madhavi at Sangam during Mahakumbh in Prayagraj..#VijayDeverakonda #MahakumbhStampede #MahakumbhFire #MahaKumbhMela2025 #prayagraj pic.twitter.com/ReTbtO2Hy4
— Sushma (@sush_3006) February 9, 2025
इसी के साथ उनकी एक और तस्वीर वायरल हो रही है इस तस्वीर मे विजय देवरकोंडा गंगा मे डुबकी लगाने के पश्चात वे जाते हुए दिखाए दिए जहा उन्हें भीड़ के घेर लिया था इस दौरान विजय देवरकोंडा ने मूह पर मास्क लगाए हुए ब्लैक चश्मे के साथ दिखे।
#FilmfareExclusive: #VijayDeverakonda was photographed right after taking a holy dip at Kumbh with his mother #MadhaviDeverakonda. The actor sought blessings for his upcoming film.#Celebs #VD12 pic.twitter.com/JnDHWauwBQ
— Filmfare (@filmfare) February 9, 2025
महाकुंभ मे दिख बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
बता दे कि, अब कई फिल्मी एक्टर्स महाकुंभ मे डुबकी लगा चुके हैं हल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और संजय मिश्रा भी महाकुंभ मे डुबकी लगाई इसके अलाबा ममता कुलकर्णी और राजकुमार भी महाकुंभ मे दिख चुके हैं।
विजय देवाकोंडा का वर्कफ्रंट
उनकी वर्कफ्रंट की बात करे तो, विजय देवाकोंडा 2024 मे आई ‘द फैमिली स्टार’ मे दिखे थे जिसे बॉक्स ऑफिस कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। इसने उम्मीदों से काफी कम कमाई की थी। लेकिन अब उनकी आने वाली फिल्म को लेकर उनके फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं विजय देवाकोंडा VD12 मे लीड रोल निभाने वाले है फिल्म मे उनके साथ रुक्मिणी वंसत और भाग्यश्री बोरसे नजर आने वाले हैं फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे है। VD12 को बड़े पैमाने पर 30 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा।
- Ahan Shetty Net Worth: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी है करोड़ो की संपत्ति के मालिक।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Deva Movie Box Office Collection Day 11: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 कितना रहा
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 18: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18 कितना रहा
- Chhaava Advance Booking Collection: विक्की कोशल की छावा ने मचाया गर्दा