Sky Force Movie Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसे 24 जनवरी को भारत सहित ओवरसीज मे रिलीज किया गया था निर्माता की सोच थी की देशभक्ति पर आधारित स्काई फोर्स को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करके बेहतरीन कमाई करेंगी हुआ भी कुछ ऐसा ही फिल्म को स्वतंत्रता दिवस का पूरा फायदा मिला जहा इनसे शानदार कमाई लेकिन उसके बाद इसके कमाई मे तगड़ी गिरावट देखी गई,
लेकिन अब तो स्काई फोर्स की कमाई लाखों मे आ चुकी हैं। जी हा दरअसल आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 19 हैं ऐसे मे आज के जो आंकड़े वो काफी कम दिखाई दे रहे है कल भी इसकी कमाई लाखो रही हैं आइए जानते इसकी टोटल कमाई।
Table of Contents
Sky Force Movie Box Office Collection Day 19
स्काई फोर्स जिसमे अक्षय कुमार और वीर पाड़िया ने जबरदस्त एक्टिंग करके लोगों के दिल जीते है हर किसी ने उनके अभिनय की प्रशंसा की है जिस तरह इसे संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित किया गया था वो कमाल का था इसके इमोशनल सीन, शानदार वीएफ़एक्स और जबरदस्त क्लाइमेक्स ने ऑडीयंस को अपनी और आकर्षित करने के काम किया था। जी हा शुरुआती दिनों मे स्काई फोर्स ने दमदार कमाई की। जिससे कयास लगाए जा रहे थे की अक्षय कुमार ये फिल्म हिट होने वाली हैं लेकिन अभी तक ये अपने बजट को भी रिकवर नहीं कर पाई है।
जी हा 160 करोड़ से बनने वाली स्काई फोर्स की अब हालत खराब हो चुकी है पहले दिन से लेकर 7 दिनों तक इसने धमाकेदार शुरुआत की थी पहले हफ्ते से इसने करीब 100 करोड़ की कमाई करके बता दिया था कि, फायनली कोविड के बाद ओएमजी 2 को छोड़कर अक्षय हिट फिल्म देने जा रहे है पर बीच कुछ फिल्में रिलीज होने के बाद इसकी हवा खराब हो चुकी है। फ़िहलाल आइए जानते इसके कलेक्शन।
फिल्म निर्माता के अनुसार 10 दिनों का कलेक्शन
आपको बता दे कि, निर्माता ने इसके 10 दिनों के कलेक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जो काफी बेहतरीन आंकड़े थे 99.70 करोड़ की कमाई पहले वीक से दूसरे वीकेंड की कमाई 19.80 करोड़ रुपये जिससे इसने 10 दिनों से 119.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद जो आंकड़े समाने आए वो कुछ खास नहीं रहे हैं।
Sky Force Movie Total Box Office Collection
10 दिनों के बाद जो सेकनिल्क के अनुसार आंकड़े सामने आए है उसमे बहुत बड़ा ड्रॉप देखा गया स्काई फोर्स ने तीसरे वीकेंड मे 15 वें दिन कुल 80 लाख रुपये कमाए तो वही शनिवार को मात्र 1.6 करोड़ और 17 वें दिन संडे था जहा पर इसने महज रविवार होने के बावजूद 1.85 करोड़ रुपये कमाए जो निराशाजनक हैं। लेकिन इसके बाद कल इसका 18 वां दिन था ऐसे मे स्काई फोर्स की जो रिपोर्ट समाने आई है वो काफी कम हैं सेकनिल्क के अनुसार 18 वें दिन महज 35 लाख रुए कमाए ऐसे मे स्काई फोर्स की कमाई 18 दिनों की 129 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं। हालांकि इमसे बदलाव हो सकता हैं।

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise
Day | indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 15.30 करोड़ रुपये |
Day 2 | 26.30 करोड़ रुपये |
Day 3 | 31.60 करोड़ रुपये |
Day 4 | 8.10 करोड़ रुपये |
Day 5 | 6.30 करोड़ रुपये |
Day 6 | 6.60 करोड़ रुपये |
Day 7 | 5.50 करोड़ रुपये |
Day 8 | 4.60 करोड़ रुपये |
Day 9 | 7.40 करोड़ रुपये |
Day 10 | 7.80 करोड़ रुपये |
Day 11 | 1.6 करोड़ रुपये |
Day 12 | 1.35 करोड़ रुपये |
Day 13 | 1.5 करोड़ रुपये |
Day 14 | 1.1 करोड़ रुपये |
Day 15 | 0.8 करोड़ रुपये |
Day 16 | 1.6 करोड़ रुपये |
Day 17 | 1.85 करोड़ रुपये |
Day 19 | 0.35 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 129.65 करोड़ करोड़ रुपये |
Day 19 | 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक) |
Sky Force Movie Box Office Collection Day 19
आज इसका 19 वां दिन हैं यानि मंगलवार आज भी स्काई फोर्स दर्शको को बड़ी तादाद मे अपनी और आकर्षित मे विफल साबित हो रही हैं क्योकि आज की ऑक्यूपेंशी भी कुछ खास नहीं है सेकनिल्क के अनुसार इसने 19 वें दिन आज 10 बजे तक 0.01 करोड़ की कमाई की हैं।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 19 Worldwide
अक्षय कुमार की इस फिल्म के ओवरसीज के ताजा आंकड़े सामने नहीं आए लेकिन पुराने आंकड़े के अनुसार स्काई फोर्स का दुनिया भर से कलेक्शन 160 करोड़ से ज्यादा का हो चुका होंगा। ऐसे इसने वर्ल्डवाइड से अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली हैं लेकिन भारत से इसका कलेक्शन बजट से काफी पीछे हैं।
- Deva Movie Box Office Collection Day 10: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 कितना रहा
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Chhaava Advance Booking Collection: विक्की कोशल की छावा ने मचाया गर्दा
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 18: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18 कितना रहा