Ar Murugadoss और Sivakarthikeyan की फिल्म ‘Madharasi’ फिल्म के टीजर ने मचाई धूम

Ar Murugadoss Sivakarthikeyan: साउथ डायरेक्टर ए.आर मुरुगदॉस (Ar Murugadoss) और शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की आगमी फिल्म को लेकर काफी बज बना है जिसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा आज इस बहुप्रक्षीक्षित फिल्म का टाइल का अनावरण कर दिया गया हैं जिसका नाम ‘मद्रासी’ (Madharasi) है। जी हा निर्माता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल उजागर कर दिया हा साथ अनाउंसमेंट टीजर भी रिलीज किया गया गया जो बिना बोले फैंस का ध्यान खीचने के लिए काफी हैं।

Ar Murugadoss Sivakarthikeyan की नई फिल्म मद्रासी

जहा साउथ के जाने माने डायरेक्टर ए.आर मुरुगदॉस बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक बड़ी बना रहे है जो रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म भी एक्शन से भरपूर होने वाली हैं। लेकिन डायरेक्टर एक और पैन इंडिया फिल्म शिवकार्तिकेयन के साथ बना रहे है जिसको लेकर दर्शको के बीच मे पहले से ही बज बना हुआ था। ऐसे मे आज टाइटल का अनावरण किया गया हैं। जो हर किसी का ध्यान खीच रहा है साथ ही टीजर जो बिना डायलॉग के दर्शको की एक्साइमेंट को बढ़ा रहा हैं।

Madharasi Teaser Release

दरअसल एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम मद्रासी है निर्माता इस आगमी प्रोजेक्ट को भव्य रूप देने के लिए लेटेस्ट एक्शन सीन, दमदार विजुअल इफ़ेक्ट्स इस्तेमाल करने वाले हैं। टीजर मे आप देख सकते है कैसे लीड एक्टर शिवकार्तिकेयन एक्शन अवतार मे नजर आ रहे हैं टीजर मे भले ही कोई डायलॉग का इस्तेमाल नहीं किया गया हो लेकिन फैंस टीजर को पसंद कर रहे हैं।

Madharasi Movie Budget (मद्रासी फिल्म का बजट)

निर्माता इस प्रोजेक्ट को बड़ा बनाने के लिए इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा रखा गया है जो जबदस्त एक्शन का वादा कर रही है रिपोर्ट के अनुसार तमिल फिल्म ‘मद्रासी’ को बनाने मे लगभग 200 करोड़ रुपये का बजट तय किए गया हैं। जिससे कहा जा सकता है दर्शको के सामने इसे भरपूर एक्शन के साथ पेश किया जाएंगा, जिसने ऑडीयंस के बीच मे उत्सुकता को बढ़ा दिया हैं। साथ ही इसके डायरेक्टरए.आर मुरुगदॉस जो ऑडीयंस के फेवरेट बने हुए हैं।

Ar Murugadoss Sivakarthikeyan Madharasi
Ar Murugadoss Sivakarthikeyan Madharasi

Madharasi Movie Star Cast (मद्रासी फिल्म की स्टार कास्ट)

ए.आर मुरुगदॉस के डायरेक्शन मे बनने वाली तमिल ‘मद्रासी’ मूवी जिसके लीड मे शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी के अलाबा बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल, बीजू मेनन और विक्रांथ नजर आने वाले हैं। जिसकी कहानी की लेखक भी ए.आर मुरुगदॉस है जबकि फिल्म को प्रोड्यूस ए. श्रीकर प्रसाद कर रहे है जिसे प्रोडक्शन श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा हैं।

Madharasi Movie Release Date (मद्रासी मूवी रिलीज डेट)

इसकी रिलीज डेट की बात करें तो, मद्रासी फिल्म को तमिल के अलाबा कई भाषा के साथ हिन्दी भाषा मे भी रिलीज किया जाएंगा हालांकि फिल्म पर अभी काम चल रहा है जिसकी रिलीज डेट अनाउंसमेंट नहीं की गई हैं। फिल्म मे बताया जा रहा है शिवकार्तिकेयन का किरदार एक मनोवैज्ञानिक विकार से पीड़ित होता है जो उस स्थिति मे दुश्मनों का सामना करता है। जिसमे उनका लुक घनी दाढ़ी वाला होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment