Chhaava Movie Box Office Collection Day 4: छावा की आंधी सोमवार को भी नहीं रुकी कमाए 20 करोड़ से ज्यादा

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4: जो सोचा जा रहा था उससे चार कदम आगे निकली छावा जी हा दरअसल कल इसका चौथ दिन था कहा जा रहा था छावा के सोमवार के कलेक्शन काफी आने वाले जिससे तभी पता लगेगा छावा कितने पानी मे हैं लेकिन इसने उन लोगों के मुंह बंद कर दिए जो लोग बोल रहे थे कि, छावा सोमवार को धड़ाम से गिरने वाली हैं।

पर ऐसा हो न सका छावा ने चौथ दिन आउटस्टैंडिंग कमाई की जिसके कारण आज भी ये मजबूती के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं। जी हा छावा का आज 5 वां दिन ऐसे मे ये आज भी मोटी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है आइए जानते हैं Chhaava Day 5 पर कितना कलेक्शन कर रही साथ ही कल चौथे दिन कितनी कमाई की।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन मे बनने वाली वाली इतिहासिक फिल्म छावा जिसमे डायरेक्टर ने शानदार स्टार कास्ट को साइन किया था जिसका फल अब बॉक्स ऑफिस मिल रहा हैं फिल्म मे लीड रोल मे नजर आए विक्की कौशल जिन्हों ने अपने काम से पहले की तरह इस वार भी दिल जीता तो वही अक्षय खन्ना जिनके अभिनय के बारें मे शक नहीं किया जा सकता की वें एक्टिंग के प्रति कितने जनून हैं।

साथ ही आशुतोष राणा जो फिल्म मे खूब जचे हैं कुल मिलाकर शानदार स्टार कास्ट से सजी छावा ने स्टार कास्ट की तगड़ी मेहनत और डायरेक्टर का आउटस्टैंडिंग निर्देशन जो साफ देखा जा रहा है कि, थिएटर से निकले लोगों ने इस डायरेक्टर के द्वारा बनाई गई ये फिल्म ऑडीयंस कितना कनेक्ट कर रही हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Total

यही कारण हैं की छावा ने हर रोज अपना जलबा बिखेरा हैं तीन दिनों मे इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की लेकिन कुछ लोग कह रहे थे ये वर्किंग डे यानि सोमवार को ओंधे मूंह गिरने वाली हैं। पर इसने सोमवार को भी अपना जलवा बिखेने मे कामयाब रही हैं। जी हा दरअसल सेकनिल्क के अनुसार छावा का ओपनिंग डे कलेक्शन 31 करोड़ रुपये का था सेकंड डे का इससे ज्यादा 37 करोड़ का रहा तीसरे दिन सबसे ज्यादा क्योकि संडे था जिसके कारण छावा ने बेहतर प्रदर्शन किया और कमाए थे 48.5 करोड़ रुपये।

लेकिन कल छावा का सोमवार और चौथा दिन था जहा पर इसने सभी के अंदाजे को गलत करते हुए अनुमानित 24 करोड़ रुपये कमाए जो वर्किंग डे मे इतना ज्यादा कलेक्शन करना ये दिखाता है की फिल्म को दर्शको की तरफ से कितना सपोर्ट मिल रहा हैं। जो सोमवार को इतनी बेहतरीन कमाई कर गई। क्योकि हमने पिछले समय देखा की स्काई फोर्स पहले सोमवार को मात्र 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।। छावा की टोटल कमाई 140 करोड़ से ज्यादा की हो गई हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide
Chhaava Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4

DayIndian Net Collection
Day 1 31 करोड़ रुपये
Day 2 37 करोड़ रुपये
Day 3 48.5 करोड़ रुपये
Day 4 24 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई140.50 करोड़ रुपये
Day 5 2.61 करोड़ रुपये (सुबह 1 बजे तक)
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4

फ़िहलाल आज छावा का 5 वां दिन है ये हिस्टॉरिकल फिल्म आज भी 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेंगी हालांकि ये केवल अंदाजा ये आंकड़े इससे ज्यादा ही होंगा, लेकिन छावा ने ये संकेत दे दिये की ये वीक डेज मे रुकने वाली नहीं हैं आने वाले वीकेंड मे फिर से इतिहास रचने वाली हैं। आपको बता दे कि, छावा ने 5 वें दिन 1 बजे तक 2.61 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।

Chhaava Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide

दुनिया भर के आंकड़े पर नजर डाले तो, छावा ने ओवरसीज 25 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली हैं हालांकि इसमे तीसरे दिन के आंकड़े सम्मिलत नहीं किए गया है। जो अभी उपलब्ध नहीं हैं। बता दे कि, छावा ने अपने बजट 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं। अब ये हिट के रास्ते पर चल रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment