Kannappa Teaser: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) जो पिछले कई समय से दर्शकी की पसंद बने हुई भले ही ये तेलुगू फिल्म हैं। पर पौराणिक कहानी और अक्षय और प्रभास की बजह से नॉर्थ ऑडीयंस भी इस फिल्म का काफी दिनों से इंतेजार कर रही हैं। ऐसे मे आज कन्नप्पा का शानदार सेकंड टीजर रिलीज कर दिया गया हैं। जो अपने अपने खास दृश्य से सुर्खियों मे आ गया जिसमे अक्षय कुमार का शिव भगवान के रूप मे और प्राभास (Prabhas) की एक झलक जो इसे खास बना रहा है आइए जानते कन्नप्पा के सेकंड टीजर के बारें मे।
Table of Contents
Kannappa Teaser रिलीज अक्षय कुमार बने भगवान शिव
साउथ सिनेमा की कन्नप्पा जो पिछले कई समय से नॉर्थ और साउथ ऑडीयंस के बीच मे अपने दमदार हाइप बनाए है। क्योकि फिल्म ऐसे बिषय पर बनाई गई जिसे दर्शक जानने के लिए काफी उत्साहित है। साथ ही स्टार कास्ट जिसमे बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार तो वही प्रभास फिल्म मे अहम किरदार मे हैं। जिन्हें फिल्म मे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला हैं। जो थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता हैं।
फ़िहलाल जहा कन्नप्पा का फर्स्ट टीजर पहले रिलीज हो चुका है। लेकिन अब इसका सेकंड टीजर निर्माता ने आधिकारी तौर पर रिलीज कर दिया हैं। जिसमे सभी स्टार कास्ट की झलक देखने को मिली हैं। जिसे देखने के बाद दर्शको का शानदार रिस्पांस देखने को मिल रहा हैं।
कन्नप्पा का सेकंड टीजर रिलीज
फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है ऐसे मे इस इतिहासिल ड्रामा फिल्म की हाइप बनाने के लिए फिल्म मेकर प्रोमोशन कर रहे है। पर आज इसका टीजर रिलीज करके ऑडीयंस के बीच मे उत्सुकता पैदा कर दी हैं। इसके सेकंड टीजर मे जो दृश्य देखने मिल रहे है वे दर्शको का ध्यान खीचने लायक है। टीजर की बात करें तो, अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप मे नजर आ रहे है।
जिसमे भले ही उनका कोई डायलॉग न हो लेकिन उनका किरदार जो टीजर मे सबसे महत्वपूर्ण पल हैं। भगवान शिव के रूप मे नजर आ रहे अक्षय इस किरदार मे काफी फिट दिख रहे हैं। तो वही प्रभास की एक झलक देखने को मिली है वो एक ही झलक टीजर का सबसे खास पल था।
टीजर मे क्या हैं…
टीजर की शुरुआत काली मां के सामने एक महिला से होती है। जहा अपने लोगो के संकट के बारें मे बताती हुई नजर आ रही हैं। जिसमे वें किसे के आने की बात कहती हैं, इसके तुरंत बात मुकेश ऋषि की झलक देखने को मिलती हैं। फिर एंट्री होती लीड एक्टर विष्णु मांचू की जो दुश्मनों पर तीर चलते हुए दिख रहे हैं। जहा वें अपने प्रजा को किसी भी कठिनाई मे लड़ने का बचन देते है।
इसके बाद फायनली अक्षय कुमार की झलक देखने को मिलती है तो वही लास्ट मे प्राभास देखने को मिल रहे हैं। कुल मिलाकर 1 मिनट 24 सेकंड टीजर ने पलक झपकने का मौका नहीं दिया हैं। जो दर्शता है कि, टीजर सफलता पूर्वक लोगो को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर देंगा।
कन्नप्पा मूवी किस पर आधारित हैं?
जानकारी के लिए बता दे कि, ये फिल्म पौराणिक विषय पर बनाई गई भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा पर आधारित हैं। जिसमे कन्नप्पा की भूमिका मे साउथ एक्टर विष्णु मांचू है जो फिल्म के लीड एक्टर हैं। तो वही अक्षय कुमार जो भगवान शिव, मां पार्वती के रोल मे काजल अग्रवाल, और प्रभास भगवान रुद्र के किरदार मे साथ ही मोहन लाल ये चार कलाकर कैमियो रोल मे है।
कब होंगी रिलीज
कन्नप्पा एक पैन इंडिया फिल्म होंगी जिसे साउथ के साथ नॉर्थ मे भी रिलीज किया जाएंगा। इसके रिलीज डेट 25 अप्रैल हैं। जिसके निर्माता साउथ के मोहन बाबू है।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Sikandar Teaser Out: इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं, सिकंदर का धमाकेदार टीजर रिलीज,
- Fastest 400 Crore Movie In India: सबसे फास्ट 400 करोड़ के क्लब मे एंट्री लेने वाली फिल्में, पहले नंबर ये फिल्म
- Chhaava Box Office Collection Day 16: छावा आज भी मचा रही भयंकर तबाही, जाने 16 वें दिन का कलेक्शन