Bhojpuri Video: निरुहुआ और आम्रपाली का देशी डांस हुआ वायरल, खेत मे कर रहे रोमांस

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा की म्यूजिक इंडस्ट्री ने कमाल के गाने दिए है और इस इंडस्ट्री के गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है ऐसी ही पिछले साल रिलीज हुआ Maroon Color Sadiya इस समय अपने खास बोल और जबरदस्त कैमिस्ट्री के चलते सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमे निरुहा (Nirahua) और आम्रपाली (Amrapali) की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा हैं।

निरुहुआ और आम्रपाली का देशी डांस हुआ वायरल

भोजपुरी इंडस्ट्री मे दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी लोकप्रिय जब ये दोनों के साथ नजर तब-तब धमाका हुआ है इन्होंने कई फिल्मों मे एक साथ काम करके फैंस के दिल जीते है। ऐसे मे एक गाना जो इस समय खूब सुर्खियों मे है। जिसमे निरहुआ और आम्रपाली का शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं।

इमेज श्रेय:यूट्यूब/Worldwide Records Bhojpuri

फैंस को पसंद आ रहा है गाना

Nirahua और Amrapali की जोड़ी पहले से ही काफी लोकप्रिय रही हैं। ऐसे मे जब भी दोनों एक साथ आते है तो फिल्म का हिट होना तय रहता है। फ़िहलाल 2024 मे आया ‘मारून कलर साड़िया’ ने इंटरनेट पर धमा मचा रखा हैं। इस गाने पर लोग रील बनाते दिख रहे है जिसकी बजह गाने के बोल और कलाकारो का रोमांटिक अंदाज जो लोगो गाने की और आकर्षित कर रहा है।

गाने मे देख सकते है कि, Nirahua के साथ Amrapali देशी डांस करती दिख रही है। जिसमे वे देशी रोमांस दर्शको को आकर्षित कर रहा है। गाने मे एक्टर ने जहा ग्रामीण अवतार के साथ लुंगी मे नजर आ रहे है तो वही एक्ट्रेस लाल रंग कि साड़ी मे दिख रही है। दोनों ने इस लुक मे सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा हैं। यदि आप भी भोजपुरी गाने के शौकीन है तो, ये गाना आपको फुल एंटरटेन करेंगा। गाने की लोकप्रियता इतनी हो चुकी है इसने 252 मिलियन से अधिक व्युज हासिल कर लिए हैं।

वायरल गाने को किसने गया

जानकारी के लिए बता दे कि, भोजपुरी इंडस्ट्री मे नीलकमल सिंह की अवाज को खूब पसंद किया जाता है। उनके कई गाने ऐसे है जिन्हें लोगो की तरफ से प्यार मिला है। ऐसे मे इस जबरदस्त गाने मे जो अवाज सुनने को मिल रही है वो नीलकमल सिंह की हैं। जिनका साथ दिया कल्पना सिंह ने जबकि इसके लेरिक्स प्यारे लाल यादव के है जो दर्शको को खूब पसंद आ रहे है। इसका संगीत Om Jha का हैं।

गाना है ‘फसल’ मूवी का

आपको बताते चले, ‘मारून कलर साड़िया’ पिछले साल 22 मार्च को रिलीज हुई ‘फसल’ फिल्म का है जिसमे निरुहुआ एक किसान की भूमिका मे थे जिसमे उनके चुनौतियों और संघर्षो को दिखाया गया हैं। इसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया था जिसमे इन दो के अलाबा संजय पांडे भी अहम भूमिका मे थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment