Pawan Singh और Shilpa Raj की जोड़ी ने मचाया धमाल, न्यू गाना ने होली पर बनाया रिकॉर्ड

Bhojpuri New Holi Song: जिसका इंतेजार था अब जाकर खत्म हुआ जी हा पवन सिंह (Pawan Singh) और Shilpa Raj की जोड़ी ने मचाया धमाल, न्यू गाना ने होली पर बनाया रिकॉर्ड के अपकमिंग गाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे ऐसे मे अब जाकर भोजपुरी गाने को रिलीज़ कर दिया गया हैं जो होली पर फिल्माया गया हैं। गाने आता ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है जिसमे उनके साथ एक नई एक्ट्रेस देखने को मिली है। जिसमे वे पवन सिंह के साथ अपने हुस्न के जलबे बिखेर रही हैं। जिंहे फैंस की तरफ भरपूर प्यार मिल रहा हैं। आइए जानते न्यू गाने के बारें मे।

पवन सिंह का न्यू गाना रिलीज

पवन सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जाने मे एक बड़ी भूमिका निभाई है आज के समय फिल्म इंडस्ट्री के साथ इनके गाने हर क्षेत्र मे धमाल मचाते है। लेकिन सबसे ज्यादा ऑडीयंस पवन सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्सुख रहती है ऐसे मे जब पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर होली पर आधारित गाने के बारें मे जानकारी दी तो, फैंस के बीच मे जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा था।

लोग उनके आने वाले गाने के लिए काफी उत्साहित थे ऐसे मे अब जाकर गाना रिलीज हो चुका है। जिसमे वे नए एक्ट्रेस के साथ धमाल मचा रहे है उनकी शानदार कैमिस्ट्री ने गाने को ट्रेंडिंग मे ला दिया हैं। यूट्यूब पर लोगो की तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा हैं।

पवन सिंह और खुसी तिवारी ने नए गाने से मचाया धमाल

दरअसल पवन सिंह ने अपने वादे के अनुसार होली पर फिल्माया गया गाना ‘लहंगवा लाल हो जाई’ को ऑफिसियल तौर पर पवन सिंह ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया है रिलीज होते ही ‘लहंगवा लाल हो जाई’ सोशल मीडिया पर महफ़ील लूट ली है। रिलीज हुए कुछ घंटे हुए है मगर लोगो पर इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी बजह Pawan Singh और Shilpa Raj की जबरदस्त कैमिस्ट्री, जो पहली बार ही फैंस के दिल जीत लिए है। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘होली सॉन्ग तांडव मचेगा’ ‘ एक ने लिखा लगता है विरोधी आंधी मे उड़ जाएंगे’ और एक ने लिखा ‘आज रिकॉर्ड बना दो शेरों’

Video Credit: Pawan Singh Official

बता दे कि, ‘लहंगवा लाल हो जाई’ गाना जीजा साली पर फिल्माया गया जिसके बोल लोगो को खूब पसंद आ रहे है। इस नई जोड़ी को इस गाने को कमेन्ट के रूप मे सकारात्मक रिस्पांस मिला है। गाने मे देख सकते है कि, Pawan Singh जींस और शॉर्ट शर्ट के साथ लाल रंग का गमछा मे होली वाले देशी लुक मे नजर आ रहे तो वही खुसी तिवारी सफ़ेद रंग के घगरे मे एक्टर के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं। जिनका रोमांटिक अंदाज यूट्यूब पर ट्रेंड मे आ गया हैं।

‘लहंगवा लाल हो जाई’ यूट्यूब पर हुआ ट्रेंड

होली का मौका चल रहा है और गाने मे पवन सिंह साथ हो तो, गाना हिट माना जाता है ऐसे मे कुछ घंटे पहले रिलीज हुआ ‘लहंगवा लाल हो जाई’ गाने ने लाखो व्युज हासिल कर लिए हैं। ये गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है जिसने अभी तक 17 लाख 19 हजार से ज्यादा व्युज मिल चुके है। और आने वाले घंटों मे होली के लास्ट तक ये गाना करोड़ो व्युज हासिल कर लेगा।

आपको बता दे कि, इसके लेरिक्स एमपी यादव ने लिखे है तो वही पवन सिंह और शिल्पा राज ने अपनी अवाज दी हैं। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर Vicky Box ने इस गाने को अप ‘Pawan Singh Official’ चैनल पर सुन सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment