Chhaava Box Office Collection Day 36: छावा दिखा रही आज फिर से अपना रूप, कर डाली बम्पर कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 36: फरवरी के मध्य मे रिलीज हुई छावा जो अब तक सिनेमाघरों मे बवाल काट रही है। पहले दिन से लेकर अब तक इसकी कमाई करोड़ी मे रही है हालांकि छावा की रफ्तार अब जाकर खत्म हुई है। क्योकि छावा को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है साथ ही कई अन्य फिल्में भी रिलीज हो चुकी है। जिससे छावा की कमाई मे ड्रॉप देखा जा रहा है लेकिन इसके बाद भी हर दिन अन्य फिल्मों से ज्यादा का कलेक्शन किया हैं। हाल ही मे रिलीज हुई जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ से कही ज्यादा रोजाना कलेक्शन कर रही है।

फ़िहलाल छावा ने कल बॉक्स ऑफिस पर अपने 5 हफ्ते कंप्लीट कर लिए है। और पिछले चारो हफ्ते की तरह छावा का 5 वां हफ्ता भी शानदार रहा है। लेकिन अब ये अपने छठे हफ्ते मे प्रवेश कर चुकी हैं। यानि आज फिर से इसका वीकेंड शुरू हो चुका हैं। ऐसे मे छावा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पुरानी रफ्तार दिखा रही है। आइए जानते है आज Chhaava Day 36 पर कमाई कर पा रही है।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल के करियर मे छावा एक ऐसी फिल्म निकली है जिसने उन्हें बॉलीवुड मे एक बड़ा स्टारडम दिलाया है। हालांकि इससे पहले भी उन्हें कई फिल्मों मे अपनी अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस दिखाई है पर छावा मे उनकी एक्टिंग की तो सराहना हुई है पर उन्हों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए है। जी हा छावा ने अब तक क्रिएट कर दिए है जहा इसने 500 करोड़ के क्लब मे एंट्री मारी है लेकिन कुछ दिनों मे 600 करोड़ कमाने वाली हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

फ़िहलाल टोटल कलेक्शन की बात करें तो, छावा ने शुरुआती हफ्ते से लेकर पाँचो हफ़्तों तक जबरदस्त कमाई की है जिससे छावा का टोटल कलेक्शन 35 दिनों का 557 करोड़ का हो चुका हैं। तो वही तेलुगु भाषा की बात करें तो, छावा ने साउथ मे दमदार प्रदर्शन दिखाया है। इसने वहा से अब तक 15.15 कमाई की है जिससे टोटल अपनी सभी भाषा से छावा ने 573 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 36
Chhaava Box Office Collection Day 36

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Day 226.25 करोड़ रुपये
Day 2313.5 करोड़ रुपये
Day 248.5 करोड़ रुपये
Day 254 करोड़ रुपये
Day 264.15 करोड़ रुपये
Day 274 करोड़ रुपये
Day 283.75 करोड़ रुपये
Day 296.5 करोड़ रुपये
Day 307.25 करोड़ रुपये
Day 31725 करोड़ रुपये
Day 322.35 करोड़ रुपये
Day 332.35 करोड़ रुपये
Day 342.35 करोड़ रुपये
Day 352.1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई557.85 करोड़ रुपये
Day 361.66 करोड़ रुपये (9 बजे तक)
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है

Chhaava Box Office Collection Day 36

लेकिन आज की बात करें तो, विक्की कौशल की छावा ने सिनेमाघरों मे अपने 5 हफ्ते कंप्लीट कर लिए है ऐसे मे आज से इसका छठा हफ्ता स्टार्ट हो चुका है। जहा से ये धमाकेदार शुरुआत करती दिख रही हैं। क्योकि वीकेंड मे छावा की तगड़ी उछाल देखने को मिलती है। ऐसे मे इस वीकेंड से भी जबरदस्त कमाई करेंगी क्योकि सामने इसके टक्कर की फिल्म नहीं है ऐसे मे छावा आज Day 36 से 4 करोड़ की कमाई कर सकती है। फ़िहलाल 9 बजे तक तक छावा ने डे 36 से 1.66 करोड़ की कमाई की है।

Chhaava Box Office Collection Day 36 Worldwide

भारत के साथ-साथ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर छावा ने दमदार कलेक्शन किया हैं। क्योकि वर्ल्डवाइड कमाई रिपोर्ट के मुताबिक 770 करोड़ के पार जा चुकी है जिसमे से 90.35 करोड़ रुपये का ओवरसीज कमाई शामिल हैं। जबकि बजट 130 करोड़ का है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment