KTM Duke 200: दोस्तों भारतीय बाजार में केटीएम की बाइक्स को युवाओ को काफी पसंद आती है। क्योकि इनकी अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में ज्यादा स्टाइलिस और बेहतरीन डिजियन होने वाली होती है। जिसमे इनकी इंजन पावर भी शानदार होती हैं। यही कारण हैं आज के युवा ज्यादा केटीएम की तरफ ही जाते है। ऐसी आज हम केटीएम की तरफ से लॉन्च हुई KTM Duke 200 जो कम कीमत के साथ आपको दमदार फीचर्स और ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक है।
ये बाइक भारतीय ग्राहको को काफी पसंद आ रही हैं। क्योकि इसका आकर्षक डिजियन रोड़ पर अलग ही लुक दे रहा है। साथ ही KTM Duke 200 नवीनतम अपडेट के साथ सबसे खास हैं। ये गाड़ी 200 सीसी की आती है। जिसमे एक सिलेंडर का उपयोग किया गया हैं। आइए जानते हैं केटीएम की इस बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारें में।
KTM Duke 200 के फीचर्स
केटीएम ड्यूक 200 के नवीतम अपडेट मॉडल में एलईडी डीआरएल्स, और LCD डिजिटल कॉकपिट, एबीएस साथ ही हैलोजन हेडलैंप और बॉच इलेक्ट्रोनिक फ्यूल इंजेक्शन, स्प्लिट सीट और फ्यूल गॉज एलईडी हेडलाइट, एंटी थेफ्ट इसके अलाबा इसमे एलईडी टेल लाइट आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक डिजिटल ओडोमीटर और फ्यूल गेज डिजिटल स्पीड मीटर डिजिटल टैकोमीटर जैसे फीचर्स केटीएम की इस ड्यूक 200 बाइक में मिल रहे हैं।

KTM Duke 200 का इंजन
दोस्तों बात करें इंजन की तो इसमे इंजन 119.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल इंजेक्शन दिया गया हैं। जिसकी पावर 10,000 आरपीएम पर 25 पीएस की शक्ति जनरेट करते है। तो वही टोर्क जनरेट करता हैं 8000 आरपीएम पर 19.2 एनएम का इस केटीएम ड्यूक 200 का कर्ब वजन 159 किलोग्राम का हैं।
KTM Duke 200 का माइलेज
माइलेज की बात करें इस स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज 33 किलोमीटर का मिल रहा है प्रतिलीटर इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.4 लीटर की हैं। साथ ही ये बाजार में तीन कलर के साथ उपलब्ध हैं।
KTM Duke 200 की कीमत
लेटेस्ट फीचर्स के साथ और दमदार इंजन के साथ आ रही केटीएम की Duke 200 की तो ये केवल एक ही वेरिएंट में ही आती हैं जिसकी कीमत कंपनी ने मात्र भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1,98,950 रुपए की रखी तो वही दोस्तों ये टू व्हीलर आपको रॉन रोड़ पर आरटीओ, एनश्योरेंस अन्य को मिलाकर ये 2,27,795 रुपए की मिल जाएंगी ये ऑन रोड कीमत दिल्ली शोरूम की हैं। दोस्तों इस बाइक को चाहे आप फायनेंस के बेहतरीन ऑफर मे भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजीदकी शोरूम में जाना होंगा।
- OMG क्या ऑफर हैं मात्र 2,760 रुपए में घर लाए नई Hero Splendor Plus XTEC
- खत्म हुआ इंतजार Royal Enfield classic 350 Bike हुई लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- भौकाली लुक में लॉन्च हुई Yamaha R15 2024 पावरफूल इंजन के साथ KTM की उड़ गई नींद

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।