दोस्तों होंडा कंपनी का भारतीय बाजार में काफी बड़ा नाम हैं। ये टू व्हीलर निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। दोस्तों ऐसी ही इनके द्वारा मार्केट में पेश हुई Honda Unicorn जो अपने उच्चतम माइलेज और और कम कीमत मे शानदार फीचर्स के लिए ये बाइक जानी जाती हैं। जो इस समय ग्राहको पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं।
साथ ही होंडा यूनिकॉर्न अपने दमदार लुक से सड़क पर चलते हुए एक स्टाइलिस बाइक लगती हैं। दोस्तों इस कंप्यूटर बाइक में होंडा की तरफ से नवीनतम फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही इसमे मिलने वाला इंजन भी आपको बेहतरीन पावर देने की क्षमता रखता हैं। यदि आप इसको लेना का बिचार बना रहे हैं तो ये बाइक आपके विश्वास पर खरी उतरेंगी आइए जानते हैं Honda Unicorn के नए फीचर्स और कई स्पेसिफिकेशन के बारें में।
Honda Unicorn के फीचर्स
होंडा यूनिकॉर्न लेटेस्ट फीचर्स के साथ आपको बेहतर अनुभव देने वाली हैं। इसमे मिलने वाले एबीएस यानि की एंटीलोक ब्रेकिंग सिस्टम साथ ही स्टाइलिश इंस्ट्रमेंट पैनल और इसके प्रीमियम फ्रंट काल्व और पीजीएम एफ़आई, साथ ही इस बाइक में लंबी कम्फ़टेर्बल साथ ही साइड स्टैंड ऑफ कट ऑफ जैसा नवीनतम फीचर्स इसमे दिया गया जो अभी कमी ही बाइक में ही देखने को मिल रहा हैं। इसके अलाबा इसमे इंजन स्टॉप स्विच साथ ही इस नई होंडा यूनिकॉर्न में ओडोमीटर और ट्रिपमीटर साथ टेक्नोमीटर एनालॉग जैसे फीचर्स इसमे मिल रहे हैं।

Honda Unicorn का इंजन
दोस्तो बात करें होंडा की इस बाइक के इंजन की तो इस यूनिकॉर्न में 162.7 सीसी का इंजन एसआई, 4 स्ट्रोक दिया गया हैं। जोकि ये पावर जनरेट करता हैं 7500 आरपीएम पर 12.9 पीएस की तो वही टोर्क जनरेट कर पता हैं 5500 आरपीएम पर 11 एनएम की ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता हैं। साथ ही इसमे आपको ईंधन क्षमता 13 लीटर की मिल जाती हैं। ये बाइक 140 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है।
Honda Unicorn का माइलेज
होंडा की ये बाइक ज्यादा माइलेज के लिए ही जानी जाती हैं। कंपनी का दावा हैं की Honda Unicorn प्रति लीटर 60 किलोमीटर का माइलेज देने मे सक्षम हैं। ये बाइक आपको तीन कलर के साथ मिल जाती है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की और ड्रम के साथ आती हैं।
Honda Unicorn की कीमत
इस बाइक की कीमत की बात करें तो ये सिंगल वेरिएंट के साथ आती हैं। जिसे 4 कलर के साथ कंपनी ने पेश किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत मात्र एक्स शोरूम 1.11 लाख रुपए की हैं। तो वही दोस्तों Honda Unicorn के ऑन रोड़ प्राइस की बात करें ये आपको 1,322,064 रुपए में मिल जाएंगी। आप अधिक जानकारी के अपने नजदीकी शोरूम पर जा सकते हैं।
- KTM की ये बाइक 90KM का माइलेज के साथ अब कीमत बस इतनी हो गई
- Ola Electric बाइक को पछाड़ने के लिए 250KM रेंज के साथ Hero Electric Bike होंगी लॉन्च
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- 160KM की रेंज में हुई Revolt RV1 Electric Bike कीमत में सबसे खास

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।