Kesari 2 Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाले है दरअसल उनकी केसरी 2 (Kesari 2) की रिलीज मे कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे मे फैंस इसके लिए और बी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके है। लेकिन रिलीज से पहले अक्षय कुमार एक अलग ही लुक मे आए है। दरअसल एक्टर ने पोस्टर मे शेयर किया है जो ध्यान खीच रहा है।
Table of Contents
अक्षय कुमार ने रिलीज से पहले किया पोस्टर रिलीज
खिलाड़ी कुमार की और आर माधवन की केसरी चैप्टर 2 मे के एक दूसरे खिलाफ नजर आने वाले है दोनों की अदालत मे कानूनी तौर पर जंग देखने को मिलेंगी साथ ही फिल्म मे सच्चाई पर पर्दा उठने वाला है जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित है लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमे वे अलग अवतार के साथ नजर आ रहे है।
अक्षय कुमार नजर आए कथकली के रूप मे
अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 को टैग करते हुए आज एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमे वे सबसे अलग अवतार मे नजर आए है पोस्टर मे अक्षय कथकली के रूप मे नजर आ रहे है। एक्टर ने इस तस्वीर के साथ बताया है कि, ये पोशाक नहीं बल्कि एक प्रतीक है उन्हों ने कहा कि, शंकरन नायर ने हथियार से नहीं बल्कि कानून के अनुसार ब्रटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
बता दे कि, कथकली एक प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है। जो केरल मे काफी प्रचलित है जिसमे चेहरे के हाव भाव साथ ही आंखे की गतिविधि के साथ कहानी बताने के लिए इशारा करता है।
अक्षय कुमार की केसरी 2 का ट्रेलर अप्रैल के पहले हफ्ते मे रिलीज हुआ था जो रोंगटे खड़े करने वाला था जिसमे भारतीय लोगो पर गोली बरसाई गई थी तो वही अदालत मे अक्षय कुमार और आर माधवन के बीच मे बहस को दिखाया गया था जिसमे अक्षय ‘जलियावाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की लिए कोशिश कर रहे है। ट्रेलर को लोगो ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है।
सच्ची घटना पर आधारित है केसरी चैप्टर 2
ये फिल्म शंकरन नायर की जीवन पर आधारित फिल्म है जिन्हों ने जलियांवाला बाग हत्यकाण्ड की पीछे की सच्चाई को दुनिया के सामने रखा था। जिनकी भूमिका मे अक्षय कुमार है जो वकील के रोल मे है तो वही आर माधवन और अनन्या पांडे भी है। ये फिल्म 18 अप्रैल को बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली है जिसे कारण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया हैं। बता दे कि ये अक्षय कुमार की ये फिल्म इस साल दूसरी फिल्म होने वाली इससे पहले शुरुआती महीने मे स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है। हालांकि इसने सामान्य प्रदर्शन किया था ऐसे मे देखना होंगा उनकी केसरी चैप्टर 2 क्या कारनामा करती है।
- Kesari Chapter 2 Budget: अक्षय कुमार की केसरी 2 बनी तगड़े बजट के साथ
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- Sikandar Box office collection Day 11: सिकंदर की कमाई मे लगातार आ रही गिरावट
- Chhaava Box Office Collection Day 55: छावा रचने वाली है एक बड़ा इतिहास

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।