khesri lal yadav Payal Song: सुपरस्टार खेसरी लाल (khesri lal yadav) ने फिर से एक बड़ी अनाउंसमेंट की है जो उनके फैंस को खुस कर देगी दरअसल सिंगर और अभिनेता ने अपने अपकमिंग गाने की घोषणा की है जो रोमांस से भरपूर होने वाला है। जिसमे कोमल सिंह नजर रोमांटिक किरदार मे नजर आएंगी है। आए जानते कब होंगा रिलीज
खेसरी लाल ने की नए गाने पायल की घोषणा
ट्रेंडिंग स्टारने इस साल के शुरुआत से लेकर अब तक कई गाने रिलीज किए है लगभग सभी उनके म्यूजिक एल्बम ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाया और भी भी उनके उनके द्वारा गए हुए गाने जबरदस्त व्युज के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे है जहा हाल तीन दिन पहले ‘बाबू के बाबू’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। जिसमे नीशा पांडे के साथ इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आई थी। ऐसे मे आज 10 अप्रैल को न्यू म्यूजिक एल्बम ‘पायल‘ (Payal Song) की घोषणा कर दी है। जो एक रोमांटिक सॉन्ग होने वाला है। जिनके साथ कोमल सिंह नजर आएंगी,
खेसरी लाल यादव ने किया पायल सॉन्ग का पोस्टर रिलीज
नए गाने की जानकारी देते हुए खेसरी लाल यादव ने Payal Song का पोस्टर भी रिलीज किया है जिसमे खेसरी लाल और कोमल सिंह नजर आ रहे है इस पोस्टर मे 2 छवि देखी जा रही है एक जहा दोनों रोमांस करते दिख रहे तो वही दूसरी तरफ सोफा पर बैठ हुए एक दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे है।
खेसरी लाल का पायल सॉन्ग कब होंगा रिलीज
पोस्टर के साथ खेसरी लाल ने इसके रिलीज डेट भी अनाउंस की है एक्टर के अनुसार पायल सॉन्ग 12 अप्रैल को सुबह 6 बज कर 30 मिनट पर रिलीज होने वाला है जिसे आप Aaradhya Films यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।
अब तक आ चुके कै कई गाने
तीन दिन पहले उनका बाबू के बाबू के सॉन्ग रिलीज हुआ था इसके पहले भी हाक दिही बेना, नजिरया के दोष लगता, तो वही इमोशनल सॉन्ग अब तू सतावल छोड़ द, साथ ही चाल नाबाबी और टिकुलिया जान मारता जैसे अन्य 30 दिनों के अंदर रिलीज हो चुके है। जिन्हें लोगो की तरफ से भरपूर साथ मिला हैं।
ये भी पढ़े…
- Arvind Akela Kallu का ‘साईकल ऊपर सईया’ सॉन्ग हुआ रिलीज
- Arvind Akela Kallu New Song: ‘जहरिया लागेलु एधनिया’ गाने से धमाल के लिए तैयार कल्लू इस दिन होंगा रिलीज
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।