Coolie Trailer: कुली का ट्रेलर हुआ रिलीज, रजनीकान्त के साथ आमिर खान की झलक ने लूटी महफिल

Coolie Trailer: साल की सबसे बड़ी फिल्म का ट्रेलर एक तो पहले ही रिलीज हो चुका था। ऐसे में दूसरी फिल्म के ट्रेलर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। जिसकी आज फायनली झलक देखने को मिल चुकी है। दरअसल एक्शन से भरा धमाकेदार Coolie का Trailer यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। जिसमे रजनीकान्त (Rajinikanth) के एक्शन के साथ आमिर खान की झलक ने दर्शकों के दिल जीत लिए है।

रजनीकान्त का ट्रेलर हुआ रिलीज

सुपरस्टार रजनीकान्त फिर से ‘जेलर’ के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। जिस तरह से उनकी फिल्म कुली को लेकर दर्शकों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। उससे देखते ये कुली और वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर होने वाली है। दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने क्लैश की तैयारी कर ली है। हालांकि कुली का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ था। लेकिन आज ये भी जारी हो चुका है। जैसे सोचा जा रहा था कुली का ये ट्रेलर उससे कही अधिक एक्शन से भरपूर और कई यादगार झलक के साथ नजर आ रहा है। जो वॉर 2 के ट्रेलर से अलग है।

कुली का ट्रेलर निकला उम्मीदों पर खरा

रजनीकान्त की बहुचर्चित फिल्म कुली का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कुछ लोग वॉर 2 के ट्रेलर से अच्छा बता रहे है। ट्रेलर में दिखाया गया सुपरस्टार का आकर्षक लुक जिसमे उनका एक्शन अंदाज सिनेमाघरों में सीटियां और तालियां बजाने के लिए काफी है। साथ ही ट्रेलर में कई ऐसी झलक है। जिसने कुली के लिए एक्साइटेड कर दिया है। खास तौर पर रजनीकान्त के आलाबा नागार्जुन और आमिर खान की झलक ने भी ट्रेलर में जान डाली है।

कैसा है ट्रेलर

3 मिनट 2 सेकंड का ये ट्रेलर जिसकी शुरुआत श्रुति हासन से होती है जहा वे उदास नजर आ रही है। जिसके बाद एक अलग अंदाज में आमिर खान खतरनाक अवतार में नजर आ रहे है। तो वही नागार्जुन भी महवपूर्ण भूमिका में दिख रहे है। जिसके बाद सुपरस्टार रजनीकान्त नजर आते है। कुली के ट्रेलर में नागार्जुन का ज्यादा हाइटलाइट किया गया है। कुल मिलाकर कुली के ट्रेलर को दर्शक पसंद कर रहे है।

कुली या वॉर 2 किसका पलड़ा भारी

आज से कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन की वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसके हर पहलू लोगों को संतुष्ट करने वाले थे। ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। जिसने 24 घंटों में करोड़ो व्युज हासिल किए थे। ऐसे में अब कुली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये भी जबरदस्त एक्शन सीन के साथ रजनीकान्त को दिखाए गए आकर्षित करने वाले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहा है। जिससे फैंस दो टोली में बट चुके है। जहा कुछ फैंस कुली के ट्रेलर को शानदार बताते हुए 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे तो वही कुछ फैंस ऋतिक रोशन की वॉर 2 कुली को नीचे दिखाते हुए 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे है।

बता दे कि, लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित फिल्म में रजनीकान्त के अलाबा नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्याराज, उपेंद्र और कैमियों के रोल में आमिर खान नजर आएगे।

Source: Instagram/@sunpictures

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment