Sitare Zameen Par: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) जल्द बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले थे जिसके लिए फैंस ने कई समय से इंतेजार किया था ऐसे मे जहा इस फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज किया जाना था जो नहीं हो पाया लेकिन अब ‘सितारे जमीन पर’ लेकर एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जिससे फैंस निराश हो सकते है।
Sitare Zameen Par ट्रेलर हुआ पोस्टपोन
आमिर खान जिनकी आगामी फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित है। क्योकि लंबे समय के बाद आमिर खान फिल्मों मे बापसी कर रहे है ऐसे मे हर सिनेमा प्रेमी इनकी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे है। जिसकी बजह इसकी खुसनुमा काहनी भी जिसे देखने के लिए फैंस काफी उतावले है। क्योकि ये साल 2007 मे आई ‘तारे जमीन पर’ फिल्म का सीक्वल है। ऐसे मे लोगो की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा है।
लेकिन अब इस फिल्म की एक अपडेट सामने आए है जिससे आमिर की इस फिल्म के लिए फैंस को और इंतेजार करना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दे कि, आमिर खान की इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज होना था। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड लेकिन देश मे हालत को देखकर इस फिल्म का ट्रेलर पोस्टपोन कर दिया गया है। लेकिन अब मूवी की रिलीज़ डेट को लेकर पोस्टपोन वाली खबरे सामने आ रही है।
ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहा इसका ट्रेलर पोस्टपोन हो चुका है लेकिन ट्रेलर तो ठीक है लेकिन फिल्म भी पोस्टपोन होते हुए दिख रही है दरअसल आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की ऑफिसियल रिलीज डेट अगले महीने 20 जून है जिसकी रिलीज डेट इसके पोस्टर के जरिए बताई गई थी। जिसमे उनके साथ 10 नए कलाकार नजर आ रहे थे।
ऐसे मे अब खबर निकल कर रही है शायद ये फिल्म 20 जून को रिलीज न हो, क्योकि अभी देश का माहौल शांत नहीं है। जिससे लग रहा है रिलीज डेट मे देरी हो सकती है। फ़िहलाल इसको लेकर निर्माता ने कोई खुलासा नहीं किया है अभी इस फिल्म की रिलीज डेट 20 जून है। हो सकता है जल्द ही इसके बारें मे ऑफिसियल अपडेट आ सकती है।
ओटीटी पर नहीं सीधे यूट्यूब पर होंगी रिलीज?
आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की ओटीटी रिलीज डेट के लिए ऑडीयंस उतनी एक्साइटेड है जितनी इस फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के लिए ऐसे मे यदि ये नई फिल्म फ्री मे देखने को मिल जाए तो, इस बढ़कर फैंस के लिए कुछ नहीं हो सकता है दरअसल कई रिपोर्ट मे बताया जा रहा है कि, सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों मे रिलीज के बाद ओटीटी पर नहीं बल्कि आमिर खान इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो, दर्शक इस फिल्म का फ्री मे लुत्फ उठा सकते है।
बताते चले जहा ‘तारे जमीन पर’ फिल्म का निर्देश आमिर खान ने खुद किया था लेकिन इस बार इसके सीक्वल को आर एस प्रसन्ना निर्देशित किया है। लेकिन फिल्म का निर्माण आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने किया है। जिसके प्रोड्यूसर आमिर के अलाबा अपर्णों पुरोहित है। जिसमे आमिर के साथ जिनेलिया देशमुख पअहम रोल मे नजर आने वाली है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Movie Trailer: दिल थाम के बैठिए, क्योकि अब रहा सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर
- Kesari 2 Box Office Collection Day 23: केसरी 2 का हाल हुआ ऐसा टोटल दुनिया भर की कमाई जानकार चौक जाएंगे
- Raid 2 Box Office Collection Day 10: रैड 2 ने रचा इतिहास 100 करोड़ रुपये के साथ रैड 2 बनी तीसरी बड़ी फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।