Aashiqui 3: कई दिनों से कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की आगमी फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजो से हो रही थी। लेकिन अब इस लव स्टोरी फिल्म का टीजर करके दिया गया हैं जिसमे आशिक बने कार्तिक आर्यन के लुक और स्टाइल ने सोशल मीडिया पट तहलका मचा दिया है आइए जानते जानते ये फिल्म कब होंगी रिलीज।
Table of Contents
Aashiqui 3 Teaser
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फ्रैंचाइजी आशिक़ी की तीसरी किस्त यानि आशिक़ी 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया हैं जिसमे कार्तिक आर्यन ने अपने लुक से तहलका मचा दिया हैं जी हा एक्टर का लुक सबसे अलग हैं जिसे देखकर यंग ऑडीयंस उत्साहित हो चुकी है फिल्म मे उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी दिखी है। सोशल मीडिया पर आशिक़ी 3 के नाम से बुलाई जा रही है इस लव स्टोरी फिल्म को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा की गई जा रही थी ऐसे मे इसका टीजर रिलीज करके निर्माता ने इसकी रिलीज डेट भी घोषित कर दी हैं।
कार्तिक आर्यन बने आशिक
कार्तिक आर्यन का लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है जिसमे वें आशकी बने हुए स्टेज पर गाने गाते हुए दिख रहे हैं साथ ही उनके सिकरट पीने का अंदाज जो टीजर मे जान डाल रहा हैं तो वही पुष्पा 2 फेम श्रीलीला की भी झलक देखने को मिली है। जिसमे वें कार्तिक की प्रेमिका बनी हैं। बता दे कि, कल एक्टर ने इसका टीजर इंस्टाग्राम पर रिलीज किया हैं। टीजर मे आप देख सकते है उनका लुक कही न कही शाहिद कपूर की कबीर सिंह फिल्म की याद दिला रहा है जिसमे कार्तिक आर्यन की बड़ी दाड़ी और घने बालो के साथ अपने प्यार को याद करते हुए गाने गाने गा रहे हैं।
Aashiqui 3 नहीं है ये फिल्म
बता दे कि, जब से ये बात सामने आए थी कि, अनुराग सिंह कार्तिक आर्यन के साथ एक फिल्म बनाए चाहते है जो लव स्टोरी फिल्म होंगी तभी से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को आशिक़ी 3 बताया जा रहा था ऐसे मे अब इसका टीजर रिलीज करके आशिक बने कार्तिक आर्यन को देख हर कोई इसे इंटरनेट पर आशिक़ी 3 से पुकारा जा रहा हैं लेकिन आपको बता दे कि, ये फिल्म आशिक़ी 3 नहीं बल्कि जी हा इस फिल्म का टाइटल आशिक़ी 3 नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार निर्माता एक फ्रेस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका अभी टाइटल अनाउंस नहीं किया गया हैं।
तृप्ति डिमरी का पत्ता साफ
एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी जो पहले इस लव स्टोरी फिल्म मे उनके होने की बात कही जा रही थी लेकिन अब उनकी जगह साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने ले ली हैं। कहा जा रहा है अनुराग बसु की इस फिल्म वें एनिमल मे दिए गए बोल्ड इमेज कारण उन्हें इस फिल्म से आउट कर दिया गया है हालांकि इसे डायरेक्टर ने इसे अफ़ाह बताया था।
कब होंगी रिलीज
अनुराग बसु के निर्देशन मे बनने वाली इस रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म को इसी साल 2025 दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएंगा जिसका जल्द ही टाइटल रिवील किया जाएंगा। इस आगामी फिल्म की दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी बताई जा रही हैं। जिसमे म्यूजिक प्रीतम का हैं तो वही फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार कर रहे हैं।
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Housefull 5 Trailer: हाउसफुल 5 का ट्रेलर सलमान खान की सिकंदर के साथ होंगा रिलीज
- Chhaava Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन छावा ने मचाई भयंकर तबाही!
- Sky Force Box Office Collection Day 24: स्काई फोर्स की नहीं पलटी किस्मत, टोटल कमाई हुई इतनी