Ahaan Panday Next Movie: बॉलीवुड के लिए एक और अभिनेता मिल चुका है। जो इंडस्ट्री को आगे लेकर जा सकता है। जिसने आम लोगों के बीच में भी जबरदस्त पहचान बना ली है। दरअसल बात हो रही है। ‘सैयारा’ फिल्म में अपनी प्रतिभा को जौहर दिखाने वाले अहान पांडे जिनकी फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही है। पिछले 4 दिनों से सिनेमाघर दर्शकों से भरे पड़े है। जो फिल्म के प्रति दीवानगी और ऑडीयंस का इस कलाकार के लिए प्यार को दिखाता है। जिससे सिनेमा लवर्स Ahaan Panday Next Movie के लिए बेसब्री से एक्साइटेड है।
Ahaan Panday Upcoming Movie के बारें में
इस समय भारतीय सिनेमाघरों में साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड फिल्म सैयारा का परचम लहरा रहा है। जो पिछले 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी उपस्थिती का अहसास साउथ कलकारों को भी कराया है। इसके जबरदस्त प्रदर्शन को देखकर वरुण धवन, अलिया भट्ट, रणवीर सिंह तो वही महेश बाबू जैसे अन्य कलाकारों की तरफ से ‘सैयारा’ की शानदार कहानी, निर्देशन और दो डेब्यू कलाकार की प्रशंसा की गई है। तो वही ऑडीयंस भी सैयारा को खूब इंजॉय कर रही है। ऐसे में दर्शक अहान पांडे की अगली फिल्म के लिए अभी से ही उत्साहित नजर आ रहे है।
Ahaan Panday Next Movie

बता दे कि, रिपोर्ट के अनुसार अहान पांडे की अगली फिल्म कथित तौर पर फैंस को 2026 में देखने को मिल सकती है। क्योकि सैयारा के बाद अब एक्टर को एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर होने वाली है। जिसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट किसी प्रोडक्शन द्वारा जल्द हो सकती है। हालांकि अभी अहान पांडे ने अपनी नई फिल्म के बारें में नहीं बताया है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही अहान जल्द ही नई फिल्म की घोषणा कर सकते है।
सैयारा से पहले इन फिल्मों में जुड़ चुके अहान पांडे
सैयारा भले ही उनकी डेब्यू फिल्म है। लेकिन उन्होंने कई साल पहले सहायक निर्देशन के तौर पर फिल्मों में काम कर चुके है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर रोक ऑन, फ्रीकी अली और द रेलवे मेन जैसी फिल्म में सहायक निर्देशन के रूप इन फिल्मों से जुड़ चुके है।
चंकी पांडे के भतीजे है अहान पांडे
जानकारी के लिए बताते चले, अहान पांडे फिल्मी बैकग्राउंड से आते है। किन्तु उनके पिता एक बिजनेसमैन और मां एक लेखिका है। लेकिन फेमस एक्टर चंकी पांडे उनके चाचा लगते है। साथ ही कई फिल्मों में नजर आ चुकी अनन्या पांडे उनकी चचेरी बहन है।
फ़िहलाल देखना होगा, इस बार जहा वेरोमांटिक भूमिका में नजर आए है। जिसने चार दिनों से 100 करोड़ को पार कर लिया है किन्तु अगली बार बडी स्क्रीन पर किस अवतार में नजर आते है। इसके लिए दर्शक इंतेजार में है।
ये भी पढ़े…