Aishwarya Rai का हुआ तलाक, इस विडियो ने कर सब कुछ क्लियर

Aishwarya Rai Divorce: पिछले कई समय ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का हुआ तलाक, इस विडियो ने कर सब कुछ क्लियरऔर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे बनी हुई हैं। जिसकी बजह इन दोनों कपल के बीच अनवन बताई जा रही हैं। साथ ही कई समय से इनके तलाक की खबरों ने भी तुल पकड़ा हैं। ऐसे मे इन सब खबरों के बीच एक ऐसी खबर आई हैं। जिसने सबको हैरान कर दिया जिसे देखने के बाद लोग मान रहे हैं की इन दोनों का रिश्ता सच मे खत्म हो गया हैं।

Aishwarya Rai Divorce (लोगों ने माना कंफार्म)

जी हा दोस्तों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दोनों को लेकर कई समय से कयास लगाए जा रहे थे। ये दो जल्द ही तलाक की ले सकते हैं। क्योकि लोगों का कहना था की इन दोनों के बीच मे कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। अभिषेक बच्चन भी जहा भी जाते थे। उन्हें अकेला देखा जाता था। जिसके कारण लोगों का शक और भी ज्यादा हो गया की इन दोनों के रिश्ते के बीच मे दरार पैदा हो गई हैं।

ऐसे मे इन खबरों के बीच एक इन दोनों की ताजा खबर निकल कर आई हैं जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा हैं। और लोगों का मानना हैं की इन दोनों के बीच अब कुछ नहीं रहा है। दरअसल ऐश्वर्या राय ने चल रही अफवाहों के बीच उन्हों ने अपने पति के सरनेम को हटा दिया हैं। कई ताजा खबरों के अनुसार दुबई के एक इवेंट से एक विडियो सामने आया हैं। जिसने लोगों को आश्चर्यजनक कर दिया।

Aishwarya Rai ने हटाया पति का सरनेम

दरअसल दुबई के एक इवेंट मे इन्टरनेशनल स्टार के तौर पर वे वहा पहुंच थी। उनकी तस्वीर स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। साथ ही नीचे लिखा हैं। ‘Aishwarya Rai’ इससे पहले वे नाम के आगे अपने पति का सरनेम बच्चन लगाती थी। जैसे ही ये नाम लोगों के नजरे आया तो। ये विडियो सोशल मीडिया पर आग तरह की वायरल हो गया, लोग इसे देखने के बाद उनके रिश्ते को पूरी तरह से खत्म मान रहे हैं। जिसे वे आधिकारिक ऐलान बता रहे हैं।

लोगों का रिएक्शन

इस विडियो के आने वाद ऐश्वर्या राय के सरनेम के हटाने के बाद, लोगों क रिएक्शन सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले हैं। एक यूजर ने इस पर कमेन्ट किया हैं, “मुझे लगता हैं की वो बच्चन के बिना ज्यादा खुस हैं” एक लिखा हैं “जल्द ही तलाक की आधिकारिक घोषणा होने वाली है” एक ने लिखा, “वह बच्चन नहीं उनकी पहचान राय हैं” एक यूजर ने लिख, “उसको अकेला छोड़ दो” तो कुछ इस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं ये विडियो देखने के बाद

कई समय से है दोनों अलग

लेकिन अभी भी दिनों मे से किसी ने तलाक को लेकर कोई घोषणा नहीं की हैं। कई समय से ये दोनों के साथ नजर नहीं आए हैं। ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आरध्या के साथ पूरी तरह से बच्चन परिवार से अलग रहती हैं। और किसी भी इवेंट मे मां और बेटी एक साथ देखा जाता हैं। बिना अभिषेक बच्चन के, फ़िहलाल देखना होंगा की इनका ऑफिसियल बयान कब आने वाले हैं तलाक को लेकर।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment