Dhamaal 4 Update: अजय देवगन ने धमाल 4 पोस्टर रिलीज करते हुए दी फिल्म की बड़ी जानकारी

Dhamaal 4 Update: जल्द ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की रेड 2 रिलीज होने के लिए तैयार है फैंस के बीच मे इस फिल्म को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है लेकिन आज अजय देवगन ने अपडेट देकर सिनेमा प्रेमियों को खुस कर दिया है दरअसल एक्टर ने कॉमेडी फिल्म धमाल 4 के बारें मे जानकारी दी है। जो किसी खुसी से कम नहीं क्योकि इसके तीनों पार्ट ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग से लोगो के दिल जीते है ऐसे मे अब इसका चौथा पार्ट आ रहा है। आइए जानते धमाल 4 अपडेट के बारें मे।

Dhamaal 4 का फर्स्ट शेड्यूल हुआ पूरा

सुपरस्टार अजय देवगन रेड 2 को लेकर चर्चा मे बने हुए है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके लिए फैंस उत्साहित है लेकिन उनके आगामी प्रोजेक्ट मे एक और फिल्म है जिसको लेकर दर्शको काफी इंतेजार मे है। साल 2007 मे आई कॉमेडी फ्रैंचाइजी की धमाल जिसके तीनों पार्ट सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुके है तीनों ने दर्शको के दिल जीते जीते हैं। ऐसे मे अब इसके चौथे पार्ट के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।

जिसको लेकर एक ताजा अपडेट आई है जो फैंस को खुस कर देगी। ये अपडेट खुद अजय देवगन ने दी है दरअसल धमाल 4 की शूटिंग चल रही है। जिसको लेकर ऑफिसियल अपडेट सामने आई है कि, इसका फर्स्ट शेड्यूल पूरा हो चुका है। जिसको लेकर पोस्टर भी जारी हुआ है।

धमाल 4 का पोस्टर हुआ रिलीज

Dhamaal 4 Update
Dhamaal 4 Update

अजय देवगन ने आज अपने इंस्टाग्राम पर धमाल 4 की जानकारी देते हुए एक पोस्टर भी जारी हुआ है। जिसमे बड़ी स्टार कास्ट नजर आ रही। जिसमे अजय देवगन, अरशद वारसी रितेश देशमुख, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी जैसे कलाकार नजर आ रहे है। यानि तस्वीर मे धमाल की फुल स्टार कास्ट नजर आ रही है। इस पोस्टर पर खूब कमेन्ट आ रहे है।

धमाल 4 का निर्देशन करेंगे इंदरकुमार

जानकारी के लिए बता दे कि, इसके तीनों पार्ट इन्द्र कुमार ने डायरेक्ट किया है उनके डायरेक्शन को लोगों ने पसंद भी किया है ऐसे मे धमाल 4 के निर्देशन की कमान भी उन्ही के हाथो मे है, अप देख सकते है इस पोस्टर मे धमाल 4 की स्टार के कास्ट के साथ फिल्म निर्माता भूषण कुमार और डायरेक्टर इन्द्र कुमार नजर आ रहे है।

तीनों पार्ट ने मचाया धमाल

कॉमेडी फ्रैंचाइजी धमाल की शुरुआत संजय दत्त के साथ हुई थी साल 2007 इसका फर्स्ट पार्ट धमाल रिलीज हुआ था जिसमे संजय दत्त लीड एक्टर के तौर पर थे तो वही रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी प्रमुख रोल मे थे जिनकी जुगलबंदी लोगो को काफी पसंद आई थी। तो वही इसके अलगे पार्ट की शुरुआत साल 2011 मे ‘डबल धमाल’ के नाम से हुई जिसमे वही स्टार कास्ट देखी गई थी पर दो फ़ीमेल एक्ट्रेस कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत फिल्म से जुड़ी थी।

इसके बास इसका तीसरा पार्ट 2019 मे ‘टोटल धमाल’ के नाम से रिलीज किया गया था, जिसमे अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई थी। हालांकि इसमे संजय दत्त नजर नहीं आए थे। ये तीनों बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए थे ऐसे मे देखना होंगा धमाल 4 कितना कारगर साबित होता हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment