Drishyam 3 Update in Hindi: भारतीय सिनेमा में क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी यदि कोई सबसे ज्यादा लोकप्रिय है तो वो दृश्यम है जिसकी दमदार कहानी ने हिन्दी ऑडीयंस के साथ मलयालम लोगों को भी एंटरटेन किया है। पिछले 2 पार्ट दृश्यम और दृश्यम 2 को लोगों को तरफ से शानदार रिस्पांस मिला है। ऐसे में अब फैंस तीसरे सीक्वल के लिए बेसब्री से इंतेजार में है। ऐसे में अब जो आधिकारिक खबर निकल आई है वो अजय के फैंस को खुस कर देगी।
Drishyam 3 Update in Hindi
छोटे बजट की फिल्म दृश्यम जो दर्शकों के बीच में काफी पॉपुलर है। फिल्म के 2 हिन्दी वर्जन रिलीज हो चुके है जिसे जनता ने काफी प्यार दिखाया है। साथ ही ये फ्रेंचाइजी मलयालम में भी हिट रही है। जिसकी बजह दृश्यम की सस्पेंस से भरी क्राइम थ्रिलर कहानी जिसने लास्ट तक सिनेमाघरों में दर्शकों का एंटरटेन किया है। फ़िहलाल कई समय से दृश्यम 3 की चर्चा ज़ोरों-शोरों पर है जिसका अब आधिकारिक अपडेट आया है। जो फैंस को खुस करने के लिए काफी होंगा, दरअसल ओरिजिनल दृश्यम फ्रेंचाइजी के लीड एक्टर मोहनलाल ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है। जिससे फिल्म चर्चा आ चुकी है।
दृश्यम 3 शूटिंग शुरू होंगी जल्द
October 2025 — the camera turns back to Georgekutty.
— Mohanlal (@Mohanlal) June 21, 2025
The past never stays silent.#Drishyam3 pic.twitter.com/8ugmxmb2wO
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 3 शूटिंग के लिए तैयार हो चुकी है। फिल्म पर काम जल्द जमीनी स्तर होने वाला है क्योकि फिल्म की शूटिंग का ऐलान हो चुका है। सुपरस्टार ने एक विडियो जारी करके एक आधिकारिक ऐलान कर दिया है। उनके अनुसार दृश्यम 3 मूवी की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से की जाएंगी, विडियो में मोहनलाल दृश्यम वाले अवतार में नजर आ रहे है। जिससे फैंस की एक्साइमेंट बढ़ चुकी है।
दृश्यम 3 हिन्दी वर्जन में भी शुरू
फैंस के लिए खुसी की बात ये है इस बार दृश्यम 3 को एक साथ शुरू किया जाएंगा, दृश्यम 3 की हिन्दी वर्जन की शूटिंग भी उसी समय होने वाली है जी हा रिपोर्ट के अनुसार हिन्दी वाले वर्जन की शूटिंग भी 2 अक्टूबर से की जाएगी, जिसमे अजय देवगन फिर से उसी रोल में नजर आएगे, इस बार दृश्यम 3 कई ट्विस्ट से भरी होंगी जिससे फैंस को और मजा आने वाला है।
दोनों वर्जन की कहानी होंगी एक जैसी
मोहन लाल और अजय देवगन की इस फिल्म की कहानी कथित तौर पर एक जैसी हो सकती है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। कि, हिन्दी वाली दृश्यम 3 क्या मलयालम दृश्यम 3 का रिमेक होंगी, इस पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। हालांकि उम्मीदें जताई जा रही है इसकी कहानी दोनों वर्जन में सेम रहेंगी, फ़िहलाल देखना होंगा, हिन्दी वर्जन में नई स्क्रिप्ट देखने को मिलेंगी या फिर फिर रिमेक।
अजय देवगन ने 2015 में की थी शुरुआत
जानकारी के लिए बता दे कि, अजय देवगन ने दृश्यम की शुरुआत 2015 में की थी। जो मलयालम फिल्म का रिमेक हिन्दी वर्जन था जिसके बाद अजय इसका सीक्वल 2022 में लेकर आइए थे जिसने दर्शकों के ढेर सारे प्यार के साथ सुपरहिट कमाई की थी। जिसका कलेक्शन 300 करोड़ से ज्यादा रहा था।
ये भी पढ़े…
- Raid 2 Box Office Collection Day 52: ‘सितारे जमी पर’ फिल्म भी नहीं बिगड़ पाई रैड 2 का कुछ भी, 52 वे दिन की सॉलिड कमाई
- पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu की नई तारीख घोषित, अजय देवगन से होगा सीधा मुकाबला!
- Raid 2 OTT Release: फैंस के लिए खुसखबरी अजय देवगन की रैड 2 इस दिन से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
