Son Of Sardaar 2 Trailer Out: फैंस का इंतेजार खत्म हो चुका है। जी हा दर्शकों को उत्साहित करने वाली साल 2010 की ‘सीक्वल’ सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर आधिकारिक तौर पर जारी हो चुका है। जिसमे हमे फिर से Ajay Devgn 2010 के पहले पार्ट की तरह नजर आए है। साथ ही फिर से रोमांचित पारिवारिक ड्रामा देखने को मिला है। ट्रेलर रोमांस, इमोशनल, और नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है। चलिए जानते है Son Of Sardaar का Trailer कैसा है।
Son Of Sardaar 2 Trailer हुआ रिलीज
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म में जान डाल देते है। फिल्म की शैली भले ही अलग-अलग हो लेकिन इस वर्सेटाइल एक्टर से एक्शन से लेकर कॉमेडी और चैलेंजिंग किरदार को आसान बना देते है। जहा 2 महीने पहले रैड 2 से दर्शकों पर छाप छोड़ी थी। जिसकी कमाई भी हिट रही है। ऐसे में अजय देवगन फिर से 2025 तीसरी बार बड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाले है। जिसकी तैयारी से आज से शुरू हो चुकी है।
दरअसल आज 11 जुलाई को सन ऑफ सरदार 2 का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसने दर्शकों को इसके ओरिजिनल पार्ट की याद दिला दी है। ट्रेलर आते ही दर्शकों ‘सन ऑफ सरदार 2’ सुपरहिट फिल्म बता रहे है।
Son Of Sardaar 2 Trailer दिखा में शानदार मिश्रण

कई दिनों के इंतेजार के बाद विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर आज जारी हो चुका है। ट्रेलर पहले से अधिक कॉमेडी के साथ नए इंटरेस्टिंग किरदारों के साथ नजर आ रहा है। जिसमे भावात्मकता के साथ हास्य पलों का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिला है। निर्माता ने इसकी कहानी 2010 की तरह रखी है। ट्रेलर में वही फैमिली ड्रामा, कॉमेडी डायलॉग और इमोशनल रोमांटिक कहानी दिखाई है।
जिसे नए अंदाज के साथ पहले से बेहतर प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है। हालांकि इस बार कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। जिसकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है। कहानी को और एंटरटेनर बनाने के लिए ट्रेलर में कुछ नए किरदार देखने को मिले है। जो स्क्रीन पर फिल्म को खास बना सकते है।
कैसा है Trailer है?
2 मिनट 56 सेकंड की शुरुआत दर्शकों को याद दिलाने के लिए इसके पहले भाग के कुछ हास्यपूर्ण से छवि दिखाई गई है। जिसके बाद फायनली अजय का फिर से जस्सी वाले किरदार में घर में एक विदेशी किरदार के साथ नजर आ रहे है। जो दर्शकों के चेहरे पर खुशी ला रहा है। जिसके बाद मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा की झलक देखने को मिल रही है। जस्सी के अलाबा ट्रेलर में जान डालने वाला किरदार रवि किशन और संजय मिश्रा का भी है।
संजय दत्त की खलेगी कमी?
लग रहा था संजय दत्त ट्रेलर में नजर आ सकते है। शायद वे पूरी फिल्म में भी नजर ने आए 2010 की फिल्म में संजय दत्त का बिल्लू वाला किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। फिल्म की हिट में इस किरदार का महत्वपूर्ण योगदान था। किन्तु इस बार उनकी जगह रवि किशन लेते नजर आ रहे है। फ़िहलाल रिलीज के दिन पता चल पाएगा, काहनी में संजय दत्त की कमी खलेगी या नहीं।
फिल्म के बारें में
फिल्म क निर्माण देवगन फिल्म, जियो स्टूडियोज़ ने किया है। और अजय भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। विजय कुमार आरोड़ो द्वारा निर्देशित ये 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, जिसमे रवि किशन संजय मिश्रा, चंकी पांडे, और लीड भूमिका में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर साथ में नीरू बाजवा है।
Source: Instagram/@ajaydevgn
ये भी पढ़े…
- Son Of Sardaar 2 Movie Budget: अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 में झोंका भारी रकम जानिए कितना है बजट
- Maa box Office Collection Day 15: अकेली काजोल ने अक्षय, प्रभास को पछाड़ा, उनकी फिल्म माँ ने कन्नप्पा को चटाई धूल
- Maalik Movie Review in Hindi: राजकुमार राव की फिल्म मालिक कैसी रही, जानिए फिल्म के रिव्यू

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।