Raid 2 OTT Release: इंतेजार खत्म अजय देवगन की रैड 2 कल 26 जून को रिलीज हो इस डिजिटल प्लेटफॉर्म

Raid 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर दमखान दिखाने के बाद अब ओटीटी पर अपना रोब दिखाने के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) की रैड 2 तैयार हो चुकी है। जी हा ओटीटी लवर्स के लिए के गुड न्यूज़ आई है। जो उन्हें पसंद आएंगी दरअसल बड़ी सफलता हासिल करने वाली छोटी बजट की फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हो चुकी है। जिसकी ऑफिसियल ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। चलिए जानते है अजय देवगन की रैड 2 कब से देख सकते है।

Raid 2 OTT Release

साल 2018 में धामका करने वाली रैड 2 इस बार भी पीछे नहीं रही है। इंटरेस्टिंग कहानी और कलाकारों के जबरदस्त काम की बजह से अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। फिल्म में वाणी कपूर भी थी। साथ ही 2018 की तरह छोटे स्क्रीन टाइम के लिए शानदार एक्टर सौरभ शुक्ला भी नजर आए थे। लेकिन इस बार मुख्य भ्रष्टचारी नेता की कमान रितेश देशमुख पर सौंपी गई थी। जिसमे उन्होंने फिल्म के प्रशांसको को निराश नहीं किया था। जिससे ऑडीयंस भी सिनेमाघरों में खूब आकर्षित हुई थी।

लेकिन अब ये मूवी छोटे पर्दे पर ओटीटी लवर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ आकर्षित करने वाली है। दरअसल इस पिक्चर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है जिसकी ऑफिसियल घोषणा हो चुकी है। जिसे देखने के लिए कुछ ही घंटो का इंतेजार करना पड़ेंगा क्योकि कल से ये स्ट्रीम हो रही है।

रैड 2 26 जून को होंगी स्ट्रीम

ओटीटी प्रेमियों के लिए ठीक एक दिन का समय बचा हुआ है दरअसल अजय देवगन की ये फिल्म कल 26 जून को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में कल से आप इसे ओटीटी पर देख सकते है। नेटफ्लिक्स ने इसकी जानकारी देते हुआ कहा ‘अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है’

छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

2018 के बाद रैड 2 में फिर से अजय देवगन को भ्रष्टचारी नेता का पर्दाफास करने का मौका मिला था। इस बार भी उनके इस मिशन को लेखक और डायरेक्टर ने बेहतर तरह से दिखाया था। कमाल की स्टोरी लाइन और डायरेक्शन से मात्र 48 करोड़ से बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। हालांकि भारत से रैड 2 नेट में 200 करोड़ से पीछे रही थी। लेकिन फिल्म को सफलता का टैग मिल चुका है।

अगली फिल्म है सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन के दिवानो के लिए अच्छी खबर ये है कि, वे एक महीने के बाद फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले है उनकी सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई को दस्तक देने जा रही है। आज से पूरा एक महीना बचा हुआ है। इसमे संजय दत्त को छोड़कर इस सीक्वल में कई नए चेहरे की एंट्री हुई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment