Bhoot Bangla Movie Update: अक्षय कुमार इस साल के बाद अगले साल भी अपने फैंस को कॉमेडी से भरपूर रोमांचक कहानी देने वाले है। सभी को पता है कि, उनकी आगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhoot Bangla) हैं जिसके लिए फैंस काफी क्रेज़ी है ऐसे मे अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है दरअसल अक्षय कुमार ने भूत बंगला का एक विडियो शेयर है जिसमे वे एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ दिख रहे है।
अक्षय कुमार की भूत बंगला की शूटिंग हुई खत्म
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने 2025 मे फिर से कॉमेडी फिल्मों की शुरुआत कर दी है। जिसमे वे माहिर है। हालांकि रिलीज हुए 2 फिल्में देशभक्ति थी किन्तु अब इस साल उनकी 2 से तीन कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली है ऐसे मे अगले साल की भी एक्टर ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल अगले साल रिलीज होने वाली भूत बंगला जिसकी शूटिंग कई समय से हो रही थी। कई बार सेट से तस्वीरें भी सामने आई है। ऐसे मे अब इस मच अवेटेड़े फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जी हा अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की इस फिल्म का समापन हो चुका है। जिसकी घोषणा अक्षय ने की है।
अक्षय कुमार और वामिका गब्बी दिखे एक साथ
अक्षय कुमार ने भूत बंगला के समापन का विडियो शेयर किया है। जो चर्चा में आ चुका है जिसमे खिलाड़ी कुमार खूबसूरत लोकेशन पर जहा विडियो मे झरना भी नजर आ रहा इस दौरान वे ग्रीन शर्ट और थिरकते हुए नजर आ रहे है। साथ मे उनके साथ वामिका गब्बी बैठी हुई दिखी है।
15 साल बाद फिर से हिट जोड़ी एक साथ आई
अक्षय कुमार की ‘भूत बंगाल’ की अनाउंसमेंट 2024 के लास्ट मे हुई थी। इस घोषणा ने फैंस को खाफी खुस किया था। क्योकि इस फिल्म मे निर्देशक के तौर पर प्रियदर्शन काम कर रहे है। जिन्हों ने अक्षय के साथ कई जबरदस्त कॉमेडी फिल्में बनाई है ऐसे मे दोनों को कई सालो बाद एक साथ देखकर फैंस का उस समय खुसी का ठीकना नहीं रहा था। ऐसे में अब शूटिंग भी काफी जल्द पूरी हो चुकी है। हालांकि रिलीज मे अभी काफी समय मे, इसे 2 अप्रैल 2026 में रिलीज किया जाएंगा
भूत बंगला मे कौन-कौन आएंगे नजर
बता दे कि, निर्माता ने इस हॉरर कॉमेडी को और ज्यादा खास बनाने के लिए पुराने सहकलाकारो को कास्ट किया है। जो सबसे बेहतरीन फेसला है। क्योकि इस फिल्म मे परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव ये एक ऐसे कलाकार है जिनका योगदान फिल्म को रोमांचक बनाने मे सबसे अहम होने वाला है। इसके अलाबा फ़ीमेल लीड मे वामिका गब्बी और तब्बू नजर आएंगी। फिल्म के निर्माण मे अक्षय कुमार के केप ऑफ गुड फिल्म्स उत्पादन कंपनी का भी सहयोग है। फिल्म की कहानी स्त्री 2 लेखक अमर कौशिक ने लिखी है।
ये भी पढ़े…