Housefull 5 Advance Booking: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने कमाना शुरू कर दिया है हालांकि अभी रिलीज नहीं हुई हैं लेकिन इसने ये अपनी कमाई से एडवांस बुकिंग में धमाके किए हुए जिसकी कमाई रिलीज से पहले ही करोड़ी की हो चुकी हैं। दरअसल एडवांस बुकिंग की खिड़की खुले हुए कुछ ही समय हुआ है परंतु हाउसफुल 5 ने कम ही समय में एडवांस बुकिंग में गर्दा उड़ा रखा हैं।
Housefull 5 Advance Booking
हाउसफुल 5 जिसकी रोमांचिक कहानी देखने के लिए सिनेमा प्रेमी एक्साइटेड नजर आ रहे है। खास कर हाउसफुल 5 के ट्रेलर, दर्शकों बीच में इस फिल्म का ट्रेलर सकारात्मक रहा है। जिससे कमाई की उम्मीदें और बढ़ चुकी हैं। क्योकि फिल्म की एडवांस बुकिंग में एक अच्छा खास उछाल देखने को मिल रहा है जो इस फिल्म को बड़ी ओपनिंग दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा दरअसल हाल में कुछ समय में तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की खिड़की खोली गई थी। जहा इसे शानदार रिस्पांस मिलता नजर आ रहा हैं।
हाउसफुल 5 ने की करोड़ो की कमाई
अक्षय कुमार समेत कई कलाकार से सजी हाउसफुल 5 जिसकी रिलीज में 3 दिनों का समय बचा हुआ हैं लेकिन उससे पहले इसकी कमाई होनी शुरू हो चुकी है जो दिखा रहा है कि, ऑडीयंस अब फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए एक्टिव हो चुकी हैं। क्योकि एडवांस बुकिंग से हाउसफुल 5 को अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। जो 1 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार सुबह 10 बजे तक हाउसफुल 5 ने 1 करोड़ 53 लाख रुपये अपनी एडवांस बुकिंग से कमा लिए है। साथ ही अगर ब्लॉक सीट की बार करें तो, यहा हाउसफुल 5 ने 4 करोड़ 79 लाख रूपये का कारोबार कर लिया है।
टिकट बुक हो चुकी इतनी
हाउसफुल 5 पहली ऐसी फिल्म होंगी जो बड़े पर्दे पर 2 वर्जन में रिलीज होंगी। जिसे देखने के लिए दर्शको को दोनों वर्जन देखने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे निर्माता की ये चाल मुनाफा का सौदा बन सकती है। जो आज तक किसी फिल्म मेकर ने ऐसा नहीं किया है। फ़िहलाल हिन्दी भाषा में 2डी फॉर्मेट में हाउसफुल 5 ने 10 बजे तक टोटल 45 हजार 612 टिकट सोल्ड कर दिए हैं। जबकि शोज 8 हजार 516 है
हाउसफुल 5 पहले दिन करेंगी बड़ा धमाका
जो उम्मीदें की जा रही है यदि वो सही रही तो, हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग होंगी साथ ही अक्षय कुमार के करियर की भी फ़िहलाल विशेषज्ञों ने उम्मीदें लगा रखी है कि, हाउसफुल 5 पहले दिन 30 करोड़ के आसपास कमाई करके बाजी मार सकती है। जो एक बेहतरीन कमाई होंगी। यदि फिल्म पब्लिक से अच्छे रिव्यू बटोर लेती है तो, हाउसफुल 5 संडे को बढ़ा धमाका करेंगी।
फ़िहलाल देखना होंगा साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5 वी किस्त चारों फिल्मों के मुकाबले सबसे बड़ी ओपनिंग लेंगी या नहीं ये सब देखना के लिए 6 जून का इंतेजार करें। इस दिन इसे रिलीज किया जाएंगा।
Disclaimer: ध्यान एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार लेख में प्रस्तुत की गई है। जो अभी पहले दिन के लिए फायनल आंकड़े नहीं है।
ये भी पढ़े…