Kesari 3 Movie: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समय बड़ी स्क्रीन पर छाए हुए है केसरी चैप्टर 2 मे जिस तरह से उन्होंने काम किया वो तारीफ करने वाला है जिससे उन्हों ने खूब प्रशंसा लूटी है जिसकी बजह केसरी 2 धीरे-धीरे कमाई करती आगे बढ़ रही है लेकिन अब एक बड़ी खबर निकलकर आई है दरअसल केसरी फ्रेंचाइजी की आने वाले सभी पार्ट मे लीड रोल मे अक्षय कुमार को ही कास्ट किया जाएंगा। यानि इसका अगला पार्ट Kesari 3 होने वाला है। ये अनाउंसमेंट इस फिल्म के डायरेक्टर ने बताई है साथ ही अन्य खुलासे भी किए है।
Table of Contents
Kesari 3 मे होंगे अक्षय कुमार
18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ जिसे फिल्म क्रिटिक्स और सिनेमा प्रेमियो की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला है हर किसी ने केसरी 2 मे दिखाया गया डायरेक्शन और अक्षय कुमार की खूब प्रशंसा की है ऐसे मे भले ही ये धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही हो, लेकिन इसमे कोई शक नहीं है कि, ये फिल्म लोगो को काफी पसंद आई है। ऐसे मे अब इस फिल्म के डायरेक्टर ने एक आधिकारिक घोषणा कर दी है।
जो अक्षय के फैंस को पसंद आएंगी दरअसल केसरी की आने वाली सभी (Kesari 3) किस्तों मे अक्षय कुमार लीड के तौर पर काम करेंगे, ऐसा करण सिंह त्यागी ने एक इंटरव्यू मे किया है साथ ही फिल्म मे नजर आ रही अनन्या पांडे को कास्ट करने को लेकर भी उन्हों ने अपने बात रखी हैं।
डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने क्या कहा
हाल ही मे करण सिंह त्यागी ने न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्हों ने अपनी पहली फिल्म केसरी 2 को लेकर बात कही है। उन्हों ने साफ शब्दो मे कहा कि, अक्षय कुमार को केसरी फ्रेंचाइजी की आने वाली सभी फिल्मों मे वे लीड रोल मे ही नजर आएंगे, साथ ही केसरी की अपकमिंग किस्त मे फिर से गुमनाम हीरो की कहानी को दिखाया जाएंगा।
अनन्या पांडे को किया कास्ट
डायरेक्टर ने अनन्या को फिल्म मे कास्ट करने को लेकर इसकी बजह बताई है। साल 2022 मे आई फिल्म ‘गहराइयां’ जिसमे उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल मे थे। ऐसे मे इस फिल्म की गई उनकी परफॉरर्मेंस काफी पसंद आई जिसकी बजह से अनन्या को केसरी 2 मे कास्ट किया, बता दे कि, अनन्या पांडे को दिलरीत गिल के रोल मे है जिसे निभाने के लिए उन्होंने इसकी साल भर की ट्रेनिंग भी ली हैं। जिसकी डायरेक्ट ने एक्ट्रेस की तारीफ भी की हैं।
केसरी 2 ने कितनी कर ली कमाई
जानकारी के लिए बता दे कि, केसरी 2 धीमी कमाई के साथ अभी 50 करोड़ से नीचे है तरण आदर्श के अनुसार केसरी 2 ने अब तक 42.94 करोड़ की कमाई की है। बता दे कि, इस फिल्म का बजट 100 करोड़ का है जिसे कारण जौहर और अदार पूनावाला के अलाबा अन्य ने केसरी 2 को प्रोड्यूस किया है। जिसमे अक्षय सी शंकरन नायर के रोल मे है जिसमे आर माधवन भी वकील के रोल मे है।
- Jaat 2 Announcement: सनी देओल का आया फिर राज, जाट 2 की हुई घोषणा, जाने कब होंगी रिलीज
- Kesari 2 Box Office Collection Day 7: केसरी 2 ने किया सभी को हैरान आज कर डाली इतनी कमाई
- Sikandar Box Office Collection Day 15: सलमान खान की जाट सनी देओल की जाट है काफी पीछे हैं

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।