Jolly LLB 3 Movie Budget: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 बनी है मोटे बजट से, जानिए बजट कितना है

Jolly LLB 3 Movie Budget: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी जिनकी जोड़ी इस समय खूब चर्चाओं में दोनों को ये फिल्म में धमाल मचाने वाली है। उनकी जॉली एलएलबी 3 को रिलीज होने में कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। ऐसे में दर्शकों की और से भी फिल्म के लिए जबरदस्त उत्सुकता नजर आ रही है। किन्तु हिट होने के लिए दमदार कमाई करनी होंगी, क्योकि फिल्म पर मोटा खर्चा आया है। चलिए जानते है Jolly LLB 3 Budget के बारें में

Jolly LLB 3 Movie Budget

अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए जाने जाते है। उनकी 3 फिल्में पहले सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जिनका प्रदर्शन भी कुछ हद तक ठीक रहा है। तीनों ही 2025 की बहुचर्चित फिल्में थी। खास कर हाउसफुल 5 ऐसे में इसके बाद मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कुछ घंटों में ये फिल्म बड़े पर्दे की स्क्रीन पर लगने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार की इस बड़ी फिल्म का बजट कितना है। चलिए जानते है।

Jolly LLB 3 Budget कितना है?

इस हिट सीरीज की 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही है। बजट से काफी अधिक कमाई की है। क्योकि बजट ज्यादा नहीं था। खास कर ओरिजिनल पार्ट किन्तु इस बार तीसरी किस्त सीरीज को बड़े स्तर पर बनाया गया है। जिससे लागत भी अधिक हो चुकी है। फ़िहलाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉली एलएलबी का तीसरा पार्ट 80 करोड़ बजट के साथ बना है। जो एक अच्छी ख़ासी लागत है। ऐसे में हिट होने के लिए शुरुआत से ही जॉली एलएलबी 3 को तगड़ी कमाई करनी होंगी। तब जाकर ये आसानी से 100 करोड़ को पार कर सकती है।

Jolly LLB 3 Budget

जॉली एलएलबी 1 और 2 का बजट था काफी कम

इस सीरीज की शुरुआत 2013 में लीड एक्टर अरशद वारसी द्वारा की गई थी। उस समय फिल्म ने कम बजट में सफलता के बड़े झंडे गाढ़े थे। अरशस वारसी और बोमन ईरानी की इस फिल्म का बजट महज 10 करोड़ रुपये था। जबकि अक्षय कुमार वाली जॉली एलएलबी 2 का बजट इससे 8 गुना था। किन्तु ये फिल्म भी सफल रही थी। दरअसल अक्षय कुमार और अन्नु कपूर अभिनीत ये फिल्म 80 करोड़ से बजट से बनी थी।

ये भी पढ़े…पहले दिन जॉली एलएलबी 3 मचा रही धमाल जानिए कमाई

पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई

जॉली एलएलबी की तीसरी किस्त कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में एडवांस बुकिंग और इसके सकारात्मक माहौल को देखते हुए ये फिल्म ओपनिंग डे पर 10 करोड़ को बड़ी आराम से टच कर सकती है। हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 15 करोड़ के आसपास रहने वाला है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment