Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 के सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदलाव हुए कई सीन

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म Jolly LLB 3 को सेंसर बोर्ड की और से पास कर दी गई, जिससे रन टाइम भी सामने आ चुका है। जो रिपोर्ट के अनुसार 2 घंटे 37 मिनट 16 सेकंड का बताया गया है। किन्तु फिल्म में कई बदलाव हुए है। जिसमे कई डायलॉग और अन्य सीन पर बोर्ड की तरफ से कैंची चली है।

फिल्म में कुछ सीन को बदलाव के साथ किया गया पास

मोस्ट अवेटेड फिल्म Jolly LLB 3 जिसका आगाज सिनेमाघरों में कुछ समय बाद होने वाला है। निर्माता और अक्षय कुमार, अरशद वारसी की और से ज़ोरों-शोरों से प्रोमोशन किया जा रहा है। ऐसे में 19 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ठीक चाल रही है। जो तेजी से टिकट बेच कर करोड़ो में कर कमाई कर चुकी है। वही सेंसर बोर्ड की और से जॉली एलएलबी 3 को कुछ बदलाव के साथ पास किया है। इसे यू/ए 16+ की रेटिंग मिली है।

Jolly LLB 3 मूवी में हुए बदलाव

दरअसल फिल्म को लेकर कितने बदलाव हुए क्या सर्टिफिकेट मिला और साथ ही कितने डायलॉग और सीन काटे गए उसकी डिटेल्स सामने आ चुकी है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार बोर्ड की और से कुछ बदलाव जैसे शराब की ब्रांडिंग को धुंधला कर दिया गया है।

गाली गलौज की आवाज भी म्यूट कर दी गई साथ ही बर्ष और काल्पनिक स्थान भी फिल्म के शुरुआत में शामिल किया गया है। इसके अलाबा फिल्म में डायलॉग को चेंज किया गया है। रिपोर्ट में रनटाइम 157.16 मिनट का बताया गया है यानि फिल्म 2 घंटे 37 मिनट के तौर प्रमाणित हुई है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Prediction: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों में हो रही शामिल

फिल्म का निर्माण

अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर द्वारा किया गया है। जो दोनों पार्ट को निर्देशित कर चुके है। उनके द्वारा लिखी गई कहानी स्टार स्टुडियो18 में बनकर तैयार हुई है। जिस पर आलोक जैन, अजीत अंधारे ने पैसा लगाया है। जिसकी कोर्ट रूम कहानी में अक्षय अरशद प्रतिद्वंद्वी वकीलों के रोल में है। जिसमे सौरभ शुक्ला जज बने है। हुमा कुरैशी अक्षय कुमार की पत्नी पुष्पा पांडे मिश्रा के रोल में है। देखना होंगा जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment