Jolly LLB 3 Star Cast Fees: अक्षय कुमार ने वकील बनने के लिए निर्माता से वासूली मोटी रकम, अरशद वारसी से है बेहद ज्यादा

Jolly LLB 3 Star Cast Fees: जॉली एलएलबी 3 की स्टार कास्ट फीस की डिटेल्स सामने आ चुकी है। जिसमे अरशद वारसी की फीस अक्षय कुमार की फीस के सामने बेहद कम है कुमार ने तगड़े पैसे चार्ज किए है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Cast Fees के बारें में।

Jolly LLB 3 Star Cast Fees

इस समय सिनेमा प्रेमियों की नजर जॉली एलएलबी 3 पर पड़ी हुई है। खास कर इस पिछले कुछ दिनों से दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिला रहा है क्योकि फिल्म का रिलीज समय महज 2 दिनों का बचा हुआ है। ऐसे में दर्शकों की और से फिल्म के टिकट तेजी से खरीदे जा रहे है। जिससे पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से सरप्राइज़ कर सकती है।

किन्तु हिट के लिए भी तगड़ी कमाई करनी होंगी क्योकि अकेले अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 3 से मोटी फीस वसूल है। जिनकी फीस इतनी ज्यादा है कि, अक्षय के साथ नजर आए अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी की फीस उनके आसपास भी नहीं है चलिए जानते है Jolly LLB 3 में किस एक्टर को कितनी फीस मिली है।

Jolly LLB 3 Star Cast Fees
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सौरभ शुक्ला

इस फ्रेंचाइजी का सबसे महत्वपूर्ण किरदार और जो लोगों के चेहरे पर सबसे ज्यादा हसी लाता है वो अक्षय कुमार के बाद सौरभ शुक्ला है। दोनों पार्ट में उनकी कमाल की एक्टिंग का फिल्म को हिट होने में अहम योगदान है। लेकिन फीस पर नजर डाले तो, उन्हें ज्यादा नहीं मिली है। रिपोर्ट के अनुसार जज के किरदार के लिए 70 लाख रुपये दिए गए है।

अमृता राव

फ्रेंचाइजी की ओरिजिनल एक्ट्रेस अमृता राव जिन्होंने संध्या त्यागी का रोल दिया गया है। जिसमे वे जॉली मिश्रा की पत्नी की भूमिका में इस रोल के लिए जॉली एलएलबी 3 के निर्माता की और से 1 करोड़ की फीस मिली है।

हुमा कुरेशी

हुमा कुरैशी की बात करें तो, वे पिछले पार्ट की तरह एडवोकेट जगदीश्वर जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) की पत्नी के रोल में है। जहा इस किरदार के लिए मोटी फीस मिली है। जो अमृता राव से डबल लगभग 2 करोड़ रुपये।

अरशद वारसी

फ्रेंचाइजी की शुरुआत करने वाले अरशद वारसी की फीस की बात करें तो, उनकी फिल्म में 2013 के बाद फिर से एंट्री हुई जिसमे वे अक्षय कुमार के प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट जगदीश जॉली त्यागी के किरदार में कॉमेडी करते नजर आएगे। उन्हें अक्षय के बाद सबसे मोटी रकम दी गई। जो 4 करोड़ रुपये की मोटी फीस है।

अक्षय कुमार

लीड एक्टर जॉली मिश्रा को सबसे ज्यादा फीस मिली है। जो फिल्म में नजर आए अन्य कलाकारों से काफी ज्यादा है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार एडवोकेट जगदीश्वर के किरदार को करने के लिए उन्हें 70 करोड़ रुपये दिए गए है। जो उनके साथ नजर आए अरशद वारी से काफी अधिक है।

Disclaimer: लेख में बताए गई Jolly LLB 3 Star Cast Fees की जानकारी विभिना श्रोतों पर आधारित है। इसकी हम पुष्टि नहीं करते।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment