हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) जो अभी फिल्म बनकर तैयार भी नहीं हुई है। लेकिन पिछले कई दिनों से ये बहुचर्चित फिल्म खूब चर्चा बटोर रही है। वो इसलिए क्योकि इस आइकॉनिक फिल्म से एक्टर ने हाथ खीच लिया है। जिसको लेकर कई बॉलीवुड कलाकारों ने रिएक्ट किया था। ऐसे में अब महसूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने भी अपनी बात रखी हैं।
सिंगर हिमेश रेशमिया ने हेरा फेरी 3 पर किया रिएक्ट
हिन्दी ऑडीयंस अगर सबसे ज्यादा किसी फिल्म के लिए एक्साइटेड है वो अक्षय कुमार की आइकॉनिक फिल्म Hera Pheri 3 है। जिसकी अनाउंसमेंट ने ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। जिसकी बजह फिल्म के तीन प्रमुख कलाकार जिन्हों ने इस फिल्म को अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से इस फ्रैंचाइजी को आइकॉनिक बना दिया था। लेकिन बीतें दिनों जो भी कुछ घटा है उसने हर किसी के दिल तोड़ दिए है। जिसको लेकर सभी जानते है
दरअसल फिल्म के प्रमुख रोल निभाने वाले परेश रावल ने इस फ्रेंचाइजी की आगामी किस्त हेरा फेरी 3 करने से इंकार कर दिया है। जो सभी को हैरान करने वाला था जब से लेकर ये फिल्म चर्चा बटोर रही है। इस फिल्म से जुड़ा कुछ न कुछ सामने आई ही जाता है फ़िहलाल एक्टर के बाहर से ऑडीयंस के साथ कई कलाकार भी खुस नहीं है। वे फिल्म में उन्हें फिर से देखने चाहते है ऐसे में कई दिनों से कई कलाकारों ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है लेकिन अब मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने इस पर अपनी बात रखी हैं।
परेश रावल के बाहर होने से हिमेश का आया रिएक्शन
हिमेश रेशमिया ने हाल ही में जो अपनी बात रखी हैं वो इशारा करती है सिंगर भी फिल्म में उनके न होने से खुस नहीं है। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में ‘हेरी फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ मे परेश रावल के किरदार की तारीफ की है हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा परेश रावल पर था। उन्हों ने बताया वे ‘पहली और दूसरी वाली फिल्म में भी कमाल के थे। वे फिर से ग्रेट होंगे’ ये बात उन्होंने मुंबई के एक कॉन्सर्ट में की थी। जिसका म्यूजिक कार्यक्रम शुरू हाल ही शुरू में शुरू हुआ था। उनके द्वारा की गई विडियो ये बात खूब वायरल हो रही है।
परेश रावल के किरदार में कौन आएंगा नजर
एक्टर की तरफ साफ कहा गया कि, वे हेरा फेरा 3 से बाहर हो चुके है ये फेसला उनका निजी है हालांकि उन्होंने कुछ सीन शूट कर लिए थे। लेकिन अचानक उनके फेसले ने सभी को निराश किया है खास कर निर्माता को जो अब मुसीबत में फस चुके है क्योकि बाबू भैया का किरदार को उनकी तरह से निभाना हर किसी एक्टर के लिए बहुत मुश्किल है जिससे निर्माता के लिए उनकी जगह किसी दूसरे कलाकार को लेकर आना जोखिम भरा हो सकता है।
लेकिन पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उनके रोल को निभाने के लिए पंकज त्रपाठी का नाम सामने आ रहा लेकिन अभी ऑफिसियल नहीं हो पाया है। फ़िहलाल देखते है उनकी जगह निर्माता किस कलाकार को लेकर आते है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Advance Booking Day 1: हाउसफुल 5 ने कुछ घंटों में पहले दिन के लिए छाप ली मोटी कमाई
- Jaat Box Office Collection Day 51: जाट ने 51 वे दिन भी दिखाया जाट वाला अंदाज, इतनी हुई टोटल कमाई
- Kesari 2 Box Office Collection Day 45: केसरी 2 ने अपने सात वे संडे से की महज लाखों में कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।