Bhojpuri Desh Bhakti Song: इस समय देशभक्ति सॉन्ग सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे है। बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के भी देशभक्ति गानों का जलबा देखने को मिल रहा है। जो इस समय Arvind Akela Kallu के 8 साल पुराने सॉन्ग ने धमाल मचा रखा है। जिसने 125 मिलियन व्युज के आंकड़े भी पार कर लिया है। इसकी खुसी में अरविंद अकेला कल्लू ने पोस्ट भी शेयर किया है।
कल्लू का पुराना सॉन्ग 125 मिलियन के पार
स्वतंत्रता दिवस के कुछ घंटे बचे हुए है ऐसे में पूरे देश में खुसी का माहौल देखने को मिल रहा है। सरकार इस दिन को खास बनाने के लिए काफी दिनों से तैयारी कर रही है। क्योकि कल 15 अगस्त है। ऐसे में इस पल को यादगार बनाने के लिए हर कोई आजादी का जश्न मनाएगा, जिसमे कुछ लोग गानों से अपने आपका मनोरंजन करेगे। ऐसे में कई देशभक्ति सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है। जिसमे हिन्दी गानों के साथ भोजपुरी सॉन्ग भी शामिल है। दरअसल अरविंद अकेला कल्लू का 2017 में रिलीज हुआ ‘पाकिस्तान सुना चीन’ खूब सुना जा रहा है। जो 125 मिलियन व्युज के पार जा चुका है।
अरविंद अकेला कल्लू ने मनाया जश्न
धमाल मचा रहा ‘पाकिस्तान सुना चीन’ 8 साल के बाद बढ़ती लोकप्रियता देखे एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए खुसी जाहिर की है। जिसमे उन्होंने 125 मिलियन व्युज होने पर फैंस को धन्यवाद किया है। कल्लू इस पोस्ट पर काफी कमेन्ट देखने को मिल रहे है। जिसमे लोगों का एक्टर के प्रति देखने को मिल रहा है।
कैसा है सॉन्ग
ये भोजपुरी सॉन्ग भारत-पाकिस्तान पर आधारित है। जिसमे कमाल के लिरिक्स द्वारा भारतीय सैनिकों के वीरता के ऊपर दर्शाया गया गया है। जिसमे पाकिस्तान ऑफिसर की भी झलक देखने को मिली है। विडियो में जोशीले बोल और कलाकारों की शानदार एनर्जी से ये गाना हर किसी की देशभक्ति की भावना को जगा रहा है। जिसमे अरविंद अकेला कल्लू, राकेश मिश्रा और यश मिश्रा नजर आए है। जिन्होंने अपनी आवाज भी इस सॉन्ग को दी है।
इंडियन vs पाकिस्तान मूवी का है सॉन्ग
बता चले 2017 में रिलीज हुआ ये सॉन्ग कोई म्यूजिक एल्बम नहीं है ये इंडिया vs पाकिस्तान मूवी का है। जो देशभक्ति आधारित फिल्म थी। जिसका डायरेक्शन फिरोज खा न किया था। जबकि अनिल काबरा, प्रदीप सिंह द्वारा निर्मित थी। ते सॉन्ग SRK MUSIC चैनल पर है। इस चैनल पर ‘पाकिस्तान सुना चीन’ सॉन्ग पर 12 करोड़ 50 लाख से व्युज आ चुके है।
Disclaimer: ये लेख SRK MUSIC चैनल पर उपलब्ध ‘पाकिस्तान सुना चीन’ गानों पर आधारित है। जिसका उद्देश्य पाठक को सूचना प्रदान करना है। गाने के अधिकार SRK MUSIC चैनल के पास है।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri Song: पवन सिंह और काजल राघवानी के हॉट अंदाज से लोगो ने इस सॉन्ग को 62 करोड़ बार देखा
- Bhojpuri Song: खेसरी लाल यादव और आम्रपाली ने किया पलंग पर रोमांस, वायरल हुआ सॉन्ग
- Bhojpuri Song: खेसरी लाल और सोना पांडे के वायरल सॉन्ग ने मचाई तवाही, लोग देख रहे बार-बार

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।