Kallu New Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) फिर से धाकड़ सॉन्ग लेकर आ चुके है। जिसमे आपको रोमांस के साथ एक्शन का शानदार मिश्रण देखने को मिलने वाला है जी हा आज भोजपुरी एक्टर ने अपना आगामी म्यूजिक एल्बम 13 मई सुबह मे रिलीज कर दिया है। हालांकि अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी थी। लेकिन अब ‘कट्टा निकाल के’ सॉन्ग को रिलीज कर दिया गया है। जिसमे कल्लू और अपर्णा मलिक है।
अरविंद अकेला का ‘कट्टा निकाल के’ सॉन्ग हुआ रिलीज
Video Credit: VYRL Bhojpuri
अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू के म्यूजिक एल्बम आते लोगो को खूब ध्यान खीचते है। गाने मे इनके एक्सप्रेशन और आवाज दर्शको को खूब भाति है जिसके बजह से कल्लू नए-नए सॉन्ग लाते रहते है। हाल ही मे ‘राजा जी के तुरल’ सॉन्ग के बाद एक्टर अब फिर से गाना को लेकर आए है। गाना का टाइटल ‘कट्टा निकाल के’ है जो दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। उनका ये सॉन्ग ‘VYRL Bhojpuri’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है जहा पर लोगो की तरफ से ‘कट्टा निकाल के’ सॉन्ग को शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
रोमांस और एक्शन से भरा है सॉन्ग
कल्लू के हर गाने मे रोमांस देखने को मिलता है। लेकिन इस बार एक्टर रोमांस के साथ एक्शन करते नजर आए है। जिसमे शानदार स्टोरी को इस म्यूजिक एल्बम पेश किया है। जो दिखाता है कि,’कट्टा निकाल के’ सॉन्ग सुनने के साथ-साथ इसकी कहानी भी लोगो को एंटरटेन करेंगा।
गाने मे दिखाया गया कि, कैसे अपर्णा मलिक के किरदार को कॉलेज मे कुछ गुंडे छेड़ते है जिसके बाद ये घटना एक्ट्रेस कल्लू को बताती है। तब गाने मे कल्लू उन लड़को को मारते हुए नजर आ रहे है। और एक्ट्रेस के सामने हाथ जुड़वाते हुए दिखे हैं। इसके बाद कल्लू हाथ मे बंदूक के साथ अपर्णा मलिक से रोमांस करते गाने गा रहे है। गाने में दोनों की जोड़ी शानदार है।
विडियो डायरेक्शन, और जबरदस्त लिरिक्स
गानो को खास बनाने के लिए जो दर्शको को मोहित कर दे उसमे विडियो डायरेक्शन और लिरिक्स का भी आवाज के साथ महत्वपूर्ण रोल होता है। जो हमे कल्लू और अपर्णा मलिक ‘कट्टा निकाल के’ सॉन्ग मे नजर आ रहा है। चाहे डायरेक्शन हो या फिर इसके लिरिक्स ये गाना हर जगह से खास है। बता दे कि, कट्टा निकाल के सॉन्ग कल्लू और शिल्पी राज की आवाज मे है और इसमे संगीत प्रियांशु सिंह और लिरिक्स बोल धीरज बबुआन के है।
गाने को मिले इतने व्युज
इस सॉन्ग को अब तक 2 हजार से ज्यादा व्युज ही मिले चुके है क्योकि ‘कट्टा निकाल के’ सॉन्ग कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri Song: Neelkamal Singh के नए सॉन्ग जीता सभी का दिल, लोगो ने कहा, गाना सीधा दिल मे लग रहा है
- Pawan Singh का ऑपरेशन सिंदूर पर बना सॉन्ग हुआ रिलीज
- Bhojpuri Movie Godfather फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, खेसरी लाल के रोल ने किया फैंस एक्साइटेड

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।