Thama Star Cast Fees: हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी किस्त का ट्रेलर इस समय धमाल मचा रहा है। मैडॉक फिल्म्स की थामा के ट्रेलर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। कुछ दिन पहले इसका टीजर आया था। अब ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ऐसे में Thama Star Cast Fees की डिटेल्स भी समाने आ चुकी है। जिसमे सबसे ज्यादा फीस रश्मिका मंदाना और आयुष्मान की है। चलिए जानते है थामा में किस कलाकारों को कितनी फीस मिली है।
Thama Star Cast Fees
मैडॉक फिल्म द्वारा निर्मित फिल्म जिनकी सुपरहिट हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली किस्त जल्द सिनेमाघरों में दस्ततक देने वाली है। कल थामा का जबरदस्त ट्रेलर किया गया है। जिसमे रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन साथ ही आयुष्मान खुराना आलोक गोयल और रश्मिका मंदाना ट्रेलर में तड़का के रूप में शानदार नजर आई है। ट्रेलर में अन्य कलाकारों की बेहतरीन उपस्थिती देखने को मिली है। जिससे फैंस थामा के लिए और एक्साइटेड हो चुके है।

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा थमा में एक कैमियो उपस्थिती में होगी। जिनकी भूमिका एक आइटम नंबर में डांस करने की है। इस छोटी सी भूमिका के लिए उन्हें करोड़ो रुपये चार्ज किए है। खबरों के अनुसार 2 करोड़ रुपये मिले है।
रश्मिका मंदाना
आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। जिनकी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेकरार है। फिल्म में इनका रोल फ़ीमेल लीड एक्ट्रेस का है। जिसमे वे तड़का के किरदार में रोमांस कर करती नजर आएगी। इन्होंने थामा के लिए निर्माता से लीड एक्टर को छोड़कर सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है। टाइम्स नाउ नवभारत के अनुसार 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज किए है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
हर किरदार में जान डालने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म का अहम हिस्सा है। फिल्म में उनका रोल मनोरंजक होने वाले है। जिसमे एक्टर यक्षासन बने है। किरदार के लिए सिद्दीकी ने मोटी फीस चार्ज की है। जो कथित तौर पर लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये बताई गई है।
परेश रावल
अनुभवी एक्टर जो हर फिल्म में अपने किरदार से इंपैक्ट डालते है। जिसके लिए अभिनेता मोटी फीस वसूलते है। रिपोर्ट्स के अनुसार परेश रावल ने फिल्म में राम बजाज के किरदार को निभाने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज किए है।
आयुष्मान खुराना
अब बात करें, लीड एक्टर आयुष्मान खुराना जिन्होंने थामा में सबसे ज्यादा फीस वसूली है। रश्मिका मंदाना सेज्यादा। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना को आलोक गोयल के किरदार को निभाने के लिए 8 से 10 करोड़ की फीस मिली है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 9: जॉली एलएलबी 3 के सामने फीकी रही पवन की ओजी
- OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की ओजी रही शानदार कमाई जानिए तीसरे दिन का कलेक्शन
- Son Of Sardaar 2 Kaha Dekhe: अब घर बैठे देखें सन ऑफ सरदादर 2, जानें कहां स्ट्रीम हुई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।