Azaad Movie Box Office Collection Day 3: अजाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 कितना रहा

अजय देवगन की अजाद जो पिछले 2 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। लेकिन आज Azaad Movie Box Office Collection Day 3 है ऐसे मे आज इसका तीसरा दिन हैं जो सबसे खास हैं क्योकि अजाद फिल्म का पहला संडे है जो फिल्म को हिट मे बदल सकता हैं। हम Azaad Movie Day 3 की रिपोर्ट लेकर आए हैं। जो पहले दिन से बेहतर दिखाई दे रही हैं। आइए जानते अजाद आज तीसरे दिन कितनी कमाई कर रही हैं। साथ ही इसके टोटल कमाई की रिपोर्ट के बारें मे भी बिस्तार से बताएंगे।

Azaad Movie Box Office Collection in India

अजय देवगन के भांजे और 90 दशक की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की अजाद जिसे 17 जनवरी को कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ रिलीज किया गया था। ये एक इतिहासिक ड्रामा फिल्म थी जिसे 1920 की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया हैं। इसकी कहानी घोड़े के इर्द गिर्द घूमती हैं। शायद यही कारण होंगा हैं की ऑडीयंस इससे उतना कनेक्ट नहीं कर पर रही है। जिसकी बजह से इसकी कमाई भी धीमी रही हैं। इसे रिलीज हुई 2 दिन हो चुके है लेकिन अजाद ने अजाद जैसी कमाई नहीं की हैं।

लेकिन आज इस इतिहासिक फिल्म से उम्मीदें रख सकते है। क्योकि आज अजाद का बॉक्स ऑफिस पर काफी अहम दिन हैं साथ ही फिल्म का पहले संडे जो हर किसी फिल्म के लिए सबसे महत्ब्पूर्ण दिन होता हैं। जो अजाद के लिए ये अग्नि परीक्षा जैसा दिन होंगा। फ़िहलाल हम इसके तीसरे दिन की अनुमानित कमाई बताने वाले हैं।

Azaad Movie Box Office Collection Day 1

अभिषेक कपूर के डायरेक्शन मे बनने वाली ‘आज़ाद’ जिसकी कमाई की बात करें तो, ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है दरअसल अजाद के दो दिनों के कलेक्शन सामने आए हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि, ये शायद अपने बजट को भी रिकवर न करे, बता दे कि, इमरजेंसी के साथ रिलीज हुई इसके इसने ओपनिंग डे पर सेकनिल्क पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार इसने महज 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Azaad Movie Box Office Collection Day 2

तो वही दूसरे दिन यानि कल जो फिल्म के लिए इतना लाभकारी नहीं रहा शनिवार को इसने अनुमानित 1.34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया हैं। ऐसे मे कुल मिलाकर अजाद के दो दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 2.84 करोड़ रुपये का हो चुका हैं। जो अजाद के बजट से काफी दूर हैं।

Azaad Movie Box Office Collection Day 3
Azaad Movie Box Office Collection Day 3

Azaad Movie Box Office Collection Day 3

लेकिन आज अजाद के लिए तीसरा दिन और रविवार हैं ऐसे मे मेकर्स की इसके कलेक्शन पर नजर है लेकिन आज भी ये अपनी कमाई से निर्माता को खुसकरने मे आसफल होती ही दिख रही है भले ही आज इसके आंकड़े पिछले दो दिनों से बेहतर है। लेकिन उतने ज्यादा नहीं है फिर भी यदि ये अजाद आज अच्छी कमाई निकाल पाती है तो, आने वाले वर्किंग डे के लिए लड़ सकती है नहीं तो, नहीं तो इसकी कमाई काफी कम है जो इसके लिए बजट को निकालपाना भी मुश्किल भरा होंगा। फ़िहलाल शुरुआती आंकड़े के अनुसार Azaad Movie Day 3 पर 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती हैं।

Azaad Movie Box Office Collection Day Wise

Day Indian Net Collection
Day 11.50 करोड़ रुपये
Day 21.34 करोड़ रुपये
टोटल कमाई2.84 करोड़ रुपये
Day 30.05 करोड़ रुपये

Azaad Movie Box Office Collection Day 3 Worldwide

इसके वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, अजाद ने ओवरसीज मे भी नाकाम रही सेकनिल्क के अनुसार इसने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपये की कमाई की है इसी के साथ आज़ाद का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये का हो चुका हैं अभी अजाद के दूसरे दिन के ओवरसीज कलेक्शन सामने नहीं आई हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment