Azaad Movie Ott Release Date: 17 जनवरी को दो नए चेहरों ने बॉलीवुड मे एंट्री मार ली हैं। दरअसल अजाद मे अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का डेब्यू हुआ हैं। ऐसे मे थिएटर मे रिलीज के बाद कई दर्शक इसकी ओटीटी रिलीज डेट का इंतेजार बेसब्री से कर रहे हैं आइए जानते आप अजाद मूवी किस ऐप पर देख सकते हैं।
Azaad Movie Ott Release Date
सिंघम अगेन के बाद अजय देवगन आजाद फिल्म मे नजर आए हैं जिससे अमन देवगन और राशा थडानी फिल्मी दुनिया कदम रखा है ये एक इतिहासिक ड्रामा फिल्म है जिसमे आपको रोमांस के साथ एक्शन भी देखने को मिल रहा हैं। दर्शको ने इसके ऊई अम्मा गाने को काफी पसंद किया है जिससे ये फिल्म काफी चर्चा मे रही है। उनके इस गाने मे उनकी मां रवीना टंडन की झलक दिखने को मिली हैं जो 90 दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। फ़िहलाल 17 जनवरी को इसे इंडिया सहित ओवरसीज मे रिलीज किया गया है लेकिन अजाद को कई दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए काफी बेकरार है।
Azaad Movie Ott Platform
यदि आप आज़ाद को मोवाइल स्क्रीन पर देखने चाहते हैं तो आपको बता दे कि, इसके लिए नेटफ्लिक्स ऐप जरूरत होंगी। जी हा इस ऐप के पास आज़ाद के डिजिटल राइट्स उपलब्ध है जिसे इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएंगा।
आज़ाद ओटीटी रिलीज डेट
अगर बात करें इसकी ओटीटी रिलीज डेट की तो, तो जानकारी के लिए बता दे कि, फिल्म मेकर्स या नेटफ्लिक्स की तरफ से ऑफिसयल रूप से आजाद की ओटीटी रिलीज डेट को अभी तक अनाउंस नहीं किया हैं। लेकिन सभी फिल्में को थिएटर मे रिलीज करने के बाद सामान्य तौर पर 2 महीने के वाद ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम किया जाता है ऐसे मे आज़ाद को मोवाइल स्क्रीन पर देखने के लिए आपको रिलीज से लगभग 7 से 8 हफ्ते तक इंतेजार करना पड़ेगा।
आज़ाद मूवी की कहानी
आज़ाद जिसकी कहानी घोड़े के ऊपर है आज़ाद किसी कलाकार का नाम नहीं बल्कि ‘आज़ाद’ एक घोड़े का नाम होता हैं जो अजय देवगन के किरदार के लिए समर्पित है तथा उनका कहना मानता हैं। ऐसे मे अमन देवगन का किरदार उस घोड़े से दोस्ती करता है। आज़ाद की कहानी को 1920 के दशक के अनुसार बताया गया हैं। इसके कहानी को सुरेश नायर, अभिषेक कपूर रितेश शाह हैं।
इसमे अजय देवगन के किरदार का नाम विक्रम सिंह तथा अमन देवगन का गोविंद और राशा थडानी का नाम जानकी हैं, इनके अलाबा इसमे डायना पेंटी भी अहम भूमिका मे है। जिनकी इसमे शानदार परफॉरमेंस है फिल्म का निर्देशनअभिषेक कपूर ने किया हैं जिसे आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले बनाया गया है जिसके प्रोड्यूसर रोनी रुक्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं।
- Game Changer Movie Box Office Collection Day 10: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 कितना रहा
- Gadar 3 Update: गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने दिया अपडेट
- Bollywood Ke Top 10 Amir Actor: बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर अभिनेता
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 45: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 कितना रहा