Baaghi 4 Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार की फिल्म आते ही बागी 4 की स्थिति हुई खराब जानिए कलेक्शन

Baaghi 4 Box Office Collection Day 16: टाइगर श्राफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 जल्द सिनेमाघरों में बाहर होती नजर आ रही है। क्योकि अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होने पर सबसे ज्यादा मौजूदा फिल्मों की तुलना में बागी 4 पर असर देखने को मिला है। जिससे टाइगर श्राफ की मूवी 10 लाख से भी नीचे आ चुकी है। जो खाफी खराब और निराशाजनक कमाई है। आज 16वां दिन है चलिए जानते है Baaghi 4 Day 16 Collection कितना कर चुकी है।

Baaghi 4 कल आई भारी गिरावट

साउथ के जाने माने ए हर्ष जिन्होंने बागी 4 से हिन्दी फिल्मों में निर्देशन के तौर पर डेब्यू किया है। कन्नड़ सिनेमा में डायरेक्टर ने शानदार फिल्में बनाई है। ऐसे में डायरेक्टर और टाइगर श्राफ के साथ संजय दत्त को देख फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे। किन्तु रिलीज होकर बागी 4 दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई। लेकिन फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता की बजह धीर-धीर ये मूवी 50 करोड़ को पार गई।

कल किया चौंकाने वाली कमाई

दरअसल जहा बागी 4 50 लाख से ऊपर का कलेक्शन कर रही थी। किन्तु अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज होने से ये 10 लाख से नीचे आ चुकी है। कल 85.42% का ड्रॉप आया है। जिससे 15वें दिन टाइगर श्राफ की बागी 4 का कलेक्शन कुल 7 लाख रुपये का रहा है। इससे पिछले दिन 48 लाख और 13वें दिन 75 लाख का कारोबार किया था। वही पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ कमाए थे जबकि बागी 4 का सेकंड वीक का कलेक्शन कुल 8.08 करोड़ का रहा है। चलिए जानते है आज की कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection Day 16

Baaghi 4 Day 16 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कल से टाइगर श्राफ की फिल्म ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत की है। जहा ये विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ से कमज़ोर नजर आई है। जिससे जल्द बड़े पर्दे से हट सकती है। आज ही कल की तरह कुछ ऐसी ही आंकड़े नजर आ रहे है। इस समय दर्शकों की तरफ से जॉली एलएलबी 3 को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

वीक44.5 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 91.75 करोड़ रुपये
डे 102.15 करोड़ रुपये
डे 110.75 करोड़ रुपये
डे 120.95 करोड़ रुपये
डे 130.75 करोड़ रुपये
डे 140.48 करोड़ रुपये
डे 150.07 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
दे 160.12 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई52.77 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 4 के 16 दिनों के नेट कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment