Baaghi 4 Box Office Collection Day 18: बागी 4 नहीं संभाल रही जॉली एलएलबी 3 टक्कर जानिए टोटल कमाई

Baaghi 4 Box Office Collection Day 18: टाइगर श्राफ की एक्शन ड्रामा फिल्म बागी 4 के बॉक्स ऑफिस पर पसीने छुट चुके है। फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा गिरावट अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 से आई है। जिसके बाद ये फिल्म रोजाना कमाई के कम आंकड़ो में ही सिमट रही है। आज टाइगर और संजय की इस फिल्म का 18वां दिन है चलिए जानते Baaghi 4 Day 18 Collection कितना कर रही है।

Baaghi 4 10 लाख से आई नीचे

पिछले कई समय से फिल्मों की वित्तीय सफलता से जूझ रहे अभिनेता टाइगर श्राफ को भी इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर मुकी खानी पड़ी है। हालांकि निर्माता ने इसे भव्यरूप देने में कोई कमी नहीं की है। फिल्म में न केवल दिग्गज एक्टर संजय दत्त को शामिल किया बल्कि साउथ के ए हर्ष को भी निर्देशन की कमान सौंपी, तो वही कहानी खुद निर्माता (साजिद नाडियाडवाला) ने लिखी थी। उसके पश्चात भी ये फिल्म ज्यादा समय लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई।

कल सिमटी केवल इतने करोड़ पर

टाइगर श्राफ की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज से पहली भी काफी कम कमाई कर रही रही थी। हालांकि इसके आने कमाई के आंकड़े और कम हो चुके है। इस फिल्म की शुरुआत भी जॉली एलएलबी 3 की तरह 12 करोड़ रुपये के साथ हुई थी। जिसके बाद बागी 4 में लगातार ड्रॉप आता रहा। जिससे पहले वीक से 44.5 करोड़, दूसरे हफ्ते से 8.08 करोड़ जबकि कल बागी 4 का तीसर संडे था। जहा कुल 17 लाख कमाए।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 18

Baaghi 4 Day18 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

इस समय जॉली एलएलबी 3 जलबा देखा जा रहा है। इसके सामने ये मुश्किल से टिकने वाली है। हो सकता है जल्द ही ये सिनेमाघरों से बाहर जाए क्योकि आज टाइगर-संजय की फिल्म का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुके है।

वीक 144.5 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 91.75 करोड़ रुपये
डे 102.15 करोड़ रुपये
डे 110.75 करोड़ रुपये
डे 120.95 करोड़ रुपये
डे 130.75 करोड़ रुपये
डे 140.48 करोड़ रुपये
डे 150.07 करोड़ रुपये
डे 160.12 करोड़ रुपये
डे 170.17 करोड़ रुपये
डे 180.1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 53.04 करोड़ रुपये

80 करोड़ में बनी है फिल्म

भारतीय कमाई बजट की तुलना में बेहद कम है 80 करोड़ से बनी बागी 4 के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ तक भी जाना काफी कठिन है। जिससे साबित होता है निर्माता के लिए बागी 4 बिजनेस के लिहाज से कमजोर रही है। हालांकि इस फ्रेंचाइजी की पिछली किस्त, बागी 3, बागी 2 और बागी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

Note: ध्यान दे बागी 4 के 18 दिनों के नेट कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment