Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर डगमगाई वॉर 2 मंडे को आई भारी गिरावट

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: टाइगर श्राफ और साजिद नाडियाडवाला की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त अब बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर फिसलती नजर आ रही है. पहले दिन 12 करोड़ का कलेक्शन करके लगा था कि, बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल लेगी किन्तु ऐसा नहीं हुआ, संडे के बाद बागी 4 जो कलेक्शन करती दिख रही है। वो निराशाजनक आंकड़े है दरअसल आज टाइगार श्राफ की बागी 4 ने अपने वर्किंग डेज की शुरुआत कर दी है चलिए जानते है Baaghi 4 Day 4 Collection कितना कर रही।

Baaghi 4 Box Office Collection- मंडे को आई गिरावट

साउथ के ए हर्ष की और से डायरेक्ट की गई बागी 4 जिसे मौजूदा वॉर 2, कुली और द बंगाल फाइल्स का Box Office पर सामना करना पड़ा जिसने इन सभी फ़िल्मों को पहले दिन धूल चटा दी थी. ऐसा फ्रैंचाइजी की लोकप्रियता के कारण हुआ है. क्योंकि यंग ऑडियंस को बागी के सभी सीरीज काफी पसंद आई है जिसके कारण पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करके एक अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन मिश्रित रिव्यू की वजह से बागी 4 वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर डगमगा रही है। संडे पर ये प्रभावशाली नहीं दिखी, और आज मंडे को ये चौंका रही है।

तीन दिनों में ही बागी 4 पड़ी कमजोर

पहले दिन रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ के आंकड़े को टच करके निर्माता को मजबूत स्थिति का संकेत दिया था। हालांकि दूसरे दिन लोगों को ज्यादा संतुष्ट न कर पाने की कारण ये केवल 9.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई जो कमजोर वर्ड ऑफ माउथ को दर्शाता है। जिसका असर हमें पहले रविवार को भी देखने को मिला l जो अपेक्षा के अनुसार एक अच्छे आंकड़े तक नहीं पहुंचाई है। पहले संडे के बावजूद टाइगर श्रॉफ की बागी 4 केवल 10 करोड़ पर ही सिमट गई। जिससे सेक्नील्क के अनुसार बागी 4 का कलेक्शन तीन दिनों का 31.25 करोड़ हो चुका है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4

आज की स्थिति न केवल दर्शकों की रुचि को दर्शा रही बल्कि आगामी दिनों के प्रदर्शन को भी दिखाती है जिससे निर्माता भी खुश नहीं होंगे, दरअसल आज टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म का वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जिसकी कमाई धड़ाम से नीचे गिरती नजर आ रही है जो बीते रविवार की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम कर सकती है। बागी 4 ने आज चौथे दिन 4.5 करोड़ की कमाई की।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 4
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Baaghi 4 Day 4 Collection लाइव आंकड़े

डेनेट कलेक्शन
डे 112 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310 करोड़ रुपये
डे 44.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई35.75 करोड़ रुपये

बागी 3 का वीकेंड कलेक्शन था दमदार

बता दे कि, बागी सीरीज की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस जबरदस्त शुरुआत के साथ हिट रही थी जिनका वीकेंड कलेक्शन ने ही हिट टैग का संकेत दिया था। फ्रेंचाइजी की पिछली किस्त साल 2019 में रिलीज हुई थी। उस समय बागी 3 के तीन दिन के वीकेंड से 53.80 करोड़ कमा डालते है। जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 137 करोड़ का रहा था। ये तीसरी किस्त 80 करोड़ से बनी थी। इससे पहले भी बागी 1, 2 बड़ी हिट ही रही है।

Disclaimer: लेख में टाइगर-संजय दत्त की फिल्म बागी 4 के बॉक्स ऑफिस आंकड़े 4 दिनों के सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment