Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: टाइगर श्राफ और साजिद नाडियाडवाला की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त अब बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर फिसलती नजर आ रही है. पहले दिन 12 करोड़ का कलेक्शन करके लगा था कि, बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल लेगी किन्तु ऐसा नहीं हुआ, संडे के बाद बागी 4 जो कलेक्शन करती दिख रही है। वो निराशाजनक आंकड़े है दरअसल आज टाइगार श्राफ की बागी 4 ने अपने वर्किंग डेज की शुरुआत कर दी है चलिए जानते है Baaghi 4 Day 4 Collection कितना कर रही।
Table of Contents
Baaghi 4 Box Office Collection- मंडे को आई गिरावट
साउथ के ए हर्ष की और से डायरेक्ट की गई बागी 4 जिसे मौजूदा वॉर 2, कुली और द बंगाल फाइल्स का Box Office पर सामना करना पड़ा जिसने इन सभी फ़िल्मों को पहले दिन धूल चटा दी थी. ऐसा फ्रैंचाइजी की लोकप्रियता के कारण हुआ है. क्योंकि यंग ऑडियंस को बागी के सभी सीरीज काफी पसंद आई है जिसके कारण पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करके एक अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन मिश्रित रिव्यू की वजह से बागी 4 वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर डगमगा रही है। संडे पर ये प्रभावशाली नहीं दिखी, और आज मंडे को ये चौंका रही है।
तीन दिनों में ही बागी 4 पड़ी कमजोर
पहले दिन रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ के आंकड़े को टच करके निर्माता को मजबूत स्थिति का संकेत दिया था। हालांकि दूसरे दिन लोगों को ज्यादा संतुष्ट न कर पाने की कारण ये केवल 9.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई जो कमजोर वर्ड ऑफ माउथ को दर्शाता है। जिसका असर हमें पहले रविवार को भी देखने को मिला l जो अपेक्षा के अनुसार एक अच्छे आंकड़े तक नहीं पहुंचाई है। पहले संडे के बावजूद टाइगर श्रॉफ की बागी 4 केवल 10 करोड़ पर ही सिमट गई। जिससे सेक्नील्क के अनुसार बागी 4 का कलेक्शन तीन दिनों का 31.25 करोड़ हो चुका है।
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4
आज की स्थिति न केवल दर्शकों की रुचि को दर्शा रही बल्कि आगामी दिनों के प्रदर्शन को भी दिखाती है जिससे निर्माता भी खुश नहीं होंगे, दरअसल आज टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म का वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जिसकी कमाई धड़ाम से नीचे गिरती नजर आ रही है जो बीते रविवार की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम कर सकती है। बागी 4 ने आज चौथे दिन 4.5 करोड़ की कमाई की।

Baaghi 4 Day 4 Collection लाइव आंकड़े
| डे | नेट कलेक्शन |
| डे 1 | 12 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 9.25 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 10 करोड़ रुपये |
| डे 4 | 4.5 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 35.75 करोड़ रुपये |
बागी 3 का वीकेंड कलेक्शन था दमदार
बता दे कि, बागी सीरीज की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस जबरदस्त शुरुआत के साथ हिट रही थी जिनका वीकेंड कलेक्शन ने ही हिट टैग का संकेत दिया था। फ्रेंचाइजी की पिछली किस्त साल 2019 में रिलीज हुई थी। उस समय बागी 3 के तीन दिन के वीकेंड से 53.80 करोड़ कमा डालते है। जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 137 करोड़ का रहा था। ये तीसरी किस्त 80 करोड़ से बनी थी। इससे पहले भी बागी 1, 2 बड़ी हिट ही रही है।
Disclaimer: लेख में टाइगर-संजय दत्त की फिल्म बागी 4 के बॉक्स ऑफिस आंकड़े 4 दिनों के सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: बागी 4 पहले सन्डे को दिखा रही जलबा जानिए तीसरे दिन की कमाई
- 15 साल से रहे कैदी से Sanjay Dutt करवा रहे थे शेव, गर्दन में उस्तरा आते ही रोका हाथ, एक्टर ने सुनाया जेला का किस्सा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
