Baaghi 4 Yeh Mera Husn Song: बागी 4 का नया सॉन्ग ‘ये मेरा हुस्न’ सबसे खास होने वाला जानिए रिलीज डेट

Baaghi 4 Yeh Mera Husn Song: टाइगार श्राफ (Tiger Shroff) की बागी 4 (Baaghi 4) इस समय चर्चा में बनी हुई है। जल्द ही ये सिनेमाघरों में उपलब्ध होकर धमाल मचाने वाली है। दो दिन पहले जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसका इंतेजार काफी समय से थे। ऐसे में टीजर के बाद इसके लगातार गाने रिलीज किए जा रहे है। ऐसे में फिर से इस फ्रेंचाइजी फिल्म का शानदार गाना रिलीज होने वाला है। जिसकी ऑफिसियल घोषणा हो चुकी है। चलिए जानते है बागी 4 का नया सॉन्ग ‘Yeh Mera Husn Song’ कब रिलीज हो रहा है।

बागी 4 के नए सॉन्ग की हुई घोषणा

साजिद नाडियाड वाला जिनकी इस साल सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 तो वही इस बार फिर से उनकी हाउसफुल की तरह फ्रेंचाइजी की चौथी सीरीज रिलीज होने वाली है। पिछली दो फिल्मों ने सामन्य कलेक्शन किया है। जिसमे सिकंदर फ्लॉप रही है। ऐसे में उनकी अगली फिल्म ‘बागी 4’ से काफी उम्मीदें है। जो लीड एक्टर के लिए काफी महत्वपूर्ण फिल्म होने वाली है।

जिसकी रिलीज डेट करीब आ चुकी है। जिससे फिल्म के गाने और ट्रेलर भी जारी हो चुका है। लेकिन फिर से इसका अगला ट्रैक रिलीज होने वाला है। जिसकी ऐलान आज हुआ है। दरअसल बागी 4 के पिछले गाना ‘अकेली लैला’ के बाद नया सॉन्ग रिलीज हो रहा है। जिसका टाइटल ‘ये मेरा हुस्न’ है।

बागी 4 का नया सॉन्ग कल इस समय होगा रिलीज

बागी 4 के अब तक कई गाने रिलीज हो चुके है। जिन्होंने फिल्म की दर्शकों के बीच में चर्चा बनाकर रखी है। ऐसे एक और गाना रिलीज के लिए तैयार है। दरअसल बागी 4 का न्यू सॉन्ग ‘Yeh Mera Husn Song’ कल 2 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। जिसका रिलीज़ का आधिकारिक समय सुबह 11 बजकर 11 मिनट है। इसकी घोषणा साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की और से की गई है। बागी 4 का ये भी एक रोमांटिक सॉन्ग होगा।

इस फिल्म की है रिमेक है

टाइगार श्राफ की ये आगामी फिल्म साउथ फिल्म का रिमेक बताई जा रही है। जो साल 2013 में रिलीज हुई तमिल फिल्म थी। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर ए हर्ष द्वारा निर्देशित टाइगर की फिल्म ‘ऐंथू ऐंथू एंथू’ फिल्म का रिमेक है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दे कि, इस तमिल फिल्म में एक्टर भरत लीड रोल में नजर आए थे। इसे काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं ‘ऐंथू ऐंथू एंथू’ ने सुपरहिट कमाई की थी। ऐसे में देखने होगा रिमेक बताई जा रही बागी 4 क्या इस फिल्म की तरह धमाल मचाएगी या नहीं।

ये एक्टर्स आएगे नजर

इस हिन्दी फिल्म को साउथ के ए हर्ष ने डायरेक्ट किया है। इसमे टाइगर श्राफ के साथ मुख्य किरदार में संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े साथ में 2 एक्ट्रेस सोनम बाजवा, हरनाज संधू नजर आएगी। इस एक्शन फिल्म में श्राफ रॉनी के किरदार में है। जो फिल्म में एक प्रेमी और खतरनाक रोल मे होगे।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment