Baby John Advance Booking Collection: बेबी जॉन ने कर डाली रिकॉर्ड कमाई

वरुण धवन की Baby John Advance Booking Collection के माध्यम से ही करोड़ो रुपये अर्जित कर लिए है। जी हा कुछ ही समय पहले मेकर्स ने बेबी जॉन की एडवांस बूकिंग के दरबार खोले थे। लेकिन इसने कम ही समय करोड़ो रुपये की कमाई कर चुकी हैं। क्योकि कम ही समय बचा हुआ हैं फिल्म को रिलीज होने मे आइए जानते हैं वरुण धवन की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली हैं।

Baby John Advance Booking Collection

इस साल की बेबी जॉन मच अवेटेड फिल्म हैं जिसका इंतेजार फैंस काफी दिनों से कर रहे थे। लेकिन अब कुछ समय शेष बचा हुआ हैं फिल्म जल्द रिलीज होंने वाली हैं लेकिन उससे पहले बेबी जॉन एडवांस बूकिंग से अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रही हैं। जी हा संडे को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। और अब तक बेबी जॉन ने करोड़ो की कमाई अपनी एडवांस बुकिंग से कर चुकी हैं।

बेब जॉन ने एडवांस बूकिंग से की 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई

फिल्म को रिलीज होने मे 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ हैं। लेकिन इसने सेकनिल्क के अनुसार बेबी जॉन ने 2डी फॉर्मेट मे हिन्दी मे 49 हजार 557 टिकट सोल्ड कर दिये हैं। जबकि इसके कलेक्शन की बात करे तो, आज सुबह 11 बजे तक इसकी कमाई 1.46 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं। बिना ब्लॉक सीटों के साथ तो वही इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने 2.32 करोड़ रुपये की कमाई ब्लॉक सीटों के साथ कर चुकी हैं। हालांकि ये एडवांस कम हैं। लेकिन उम्मीदें जताई जा रही हैं। आज रात तक ये आंकड़े काफी ज्यादा होने वाला हैं।

भाषा फॉर्मेट टिकट सोल्ड शो
हिन्दी 2D49557 (दिन के 12 बजे तक)6489

Note: बिना ब्लॉक सीटों सहित 12 बजे तक 1.46 करोड़ की कमाई जबकि ब्लॉक सीटो सहित 2.32 करोड़ की एडवांस बूकिंग हो चुकी हैं।

Baby John Advance Booking Collection

बेबी जॉन के मिले गुजरात मे सबसे ज्यादा शो

बता दे की वारुन धवन की बेबी जॉन को टोटल रिपोर्ट के अनुसार अभी 6489 शो है। जिसमे से 1320 शो बेबी जॉन को गुजरता मे हैं। 1187 शो महाराष्ट्र मे हैं। जबकि 875 शो दिल्ली मे हैं।

सबसे ज्यादा किस क्षेत्र मे बेबी जॉन एडवांस बूकिंग

क्षेत्रब्लॉक सीटो सहित एडवांस बुकिंग
दिल्ली 36 लाख
मुंबई 26.2 लाख
बेंगलुरु 18.55 लाख
हैदराबाद 20.53 लाख
कोलकाता 9.2 लाख
Note: ये रिपोर्ट आज दिन के 12 बजे तक की हैं।

Baby John Box Office Prediction

बेबी जॉन के लेकर बज तो काफी ज्यादा देखने को मिला था साथ ही ऑडीयंस के बीच मे इसको लेकर पॉज़िटिव छवी भी देखने को मिल रही हैं। लेकिन बेब जॉन की एडवांस कलेक्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा हैं। ये फिल्म आसानी से डबल डिजिट के आंकड़े को पार करके अपने ओपनिंग डे पर 15 से 17 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर सकती हैं। हालांकि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। बेबी जॉन को कल रिलीज के दौरान ही पता लगेंगा की ये कहा तक जा सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दे की, बेबी जॉन कल 25 दिसंबर को हिन्दी के अलाबा तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम भाषा मे रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment